समथर में बड़े धूमधाम से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस
1 min read

समथर में बड़े धूमधाम से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस

रिपोर्ट संजीव व्यास समथर

झांसी कस्बा समथर में विघालयों से लेकर सभी विभागों में बड़े धूमधाम से 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। नगर पालिका परिषद ( समथर) में नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कंसाना ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी। अग्गा बाजार रामलीला मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस मनाया। जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक डम डम महाराज (बृजेन्द्र व्यास) ने ध्वजारोहण किया। समथर थाना में। थाना अध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी।फायर ग्रेट स्टेशन पर भी ध्वजारोहण किया गया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,पशु चिकित्सालय, डाकखाना, पंजाब नेशनल बैंक, सर्व यूपी ग्रामीण बैंक आदि विभागों में भी ध्वजारोहण किया गया। और अमर सहीदों को याद किया। वहीं सभी विघालयों में भी ध्वजारोहण किया गया। और इसके उपरांत सभी ने अपने राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी। और अमर सहीदों को याद किया। सभी बच्चों ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम्,व अमर शहीदों के नारे लगाए। इसके उपरांत विघालयों में नन्हे मुन्ने बच्चे द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत,देश भक्ति गीत नाटक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कुछ वक्ताओं ने अपनी मधुर वांणी से सम्बोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस, एवं मातृभूमि पर वलिदानी अमर सहीदों के बारे में बतलाया। महाराज वीर सिंह राजकीय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य रामेश्वर दयाल ने ध्वजारोहण किया। राजकीय महाविद्यालय में प्रधानाचार्य पूर्णिमा गुप्ता ने। राधाचरण सिंह जूदेव इंटर कालेज में प्रधानाचार्य प्रदीप पाठक ने। पन्ना लाल जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाचार्य ने, जिया टैलेंट यूनिवर्स बोर्डिंग स्कूल में महमूद ख़ां खान बहादुर ने ध्वजारोहण किया। और नगर में तिरंगा यात्रा निकाली, वहीं जी डी मैमोरियल जूनियर हाईस्कूल स्कूल में श्रीकृष्ण व्यास ने। रानी लक्ष्मीबाई बाई जूनियर हाईस्कूल स्कूल में प्रधानाचार्य अमित बसेडिया ने। स्वामी विवेकानंद स्कूल में मुख्य अतिथि श्री गिरिजा प्रसाद शीरोटिया ने। पहाड़पुरा सहकारी समिति राजकीय वीज भंडार में भरत राजपूत ने ।एस बी वी एम पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य ने। ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य नरेंद्र वादल ने ।आर एस पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य राहुल गुप्ता ने ध्वजारोहण रोहण किया। और अपने राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम समापन होने के उपरांत सभी जगह बच्चों मिष्ठान वितरण किया गया।