गौ संरक्षण, गौशाला, चारागाहों को राजस्व विभाग द्वारा अवैध कब्जे से मुक्त कराने तथा प्लांटेशन और नैकियन ग्रास लगाने एवं गोवंशों का टीकाकरण का कार्य किए जाने के निर्देश
1 min read

गौ संरक्षण, गौशाला, चारागाहों को राजस्व विभाग द्वारा अवैध कब्जे से मुक्त कराने तथा प्लांटेशन और नैकियन ग्रास लगाने एवं गोवंशों का टीकाकरण का कार्य किए जाने के निर्देश

रिपोर्ट- कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा

महोबा | राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात  दिनेश प्रताप सिंह द्वारा दिनांक 26.06.2024 को जनपद महोबा में किए गए भ्रमण कार्यक्रम के दौरान दिए गए निर्देशों की प्रगति समीक्षा बैठक जनपद के नोडल अधिकारी/सचिव वित्त विभाग उत्तर प्रदेश शासन श्री शाहिद मंजर अब्बास रिजवी की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की उपस्तिथि में विकास भवन सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में नोडल अधिकारी ने सर्वप्रथम गौ संरक्षण, गौशाला, चारागाहों को राजस्व विभाग द्वारा अवैध कब्जे से मुक्त कराने तथा प्लांटेशन और नैकियन ग्रास लगाने एवं गोवंशों का टीकाकरण का कार्य किए जाने के निर्देश दिए। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह ने बताया कि स्थाई और अस्थाई कुल 308 गौशालाएं हैं, जिनमें 42643 अन्ना गोवंश संरक्षित हैं। इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग को जहाँ भी पुलिया कटी है वहाँ पुलिया बनाने हेतु निर्देशित किया। ग्रामीण जलापूर्ति की समीक्षा में पाया कि हर घर नल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई गई है, इससे छतिग्रस्त सीसी रोड में रोड का मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष गांव में कार्य प्रगति पर है। इसी क्रम में कृषि विभाग की समीक्षा में मोटे अनाजों के बीजों को किसानो को उपलब्ध कराने तथा कृषक गोष्ठी कराने और मोटे अनाज के उत्पादन और उनसे होने वाले लाभ के बारे में किसानों को बतानें तथा उन्हें जागरूक करने एवं योजनाओं का प्रचार प्रसार करानें हेतु निर्देशित किया।नोडल अधिकारी नें विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द आवास विकास में विद्युत कनेक्शन दिया जाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रोड पर घूम रहे अन्ना जानवरों को गौशाला में पहुंचाया जाए तथा गौशाला में चारा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मंडी सचिव को जल्द से जल्द सूपा मंडी शुरू करानें के निर्देश दिए।उद्यान विभाग अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पोली हाउस के फायदे किसानों को बताये जाए तथा योजनाओं का प्रसार प्रसार कराकर किसानों को लाभ दिया जाए और किसानों को बागबानी के लिए जागरूक किया जाए। कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि खरीफ व रवि फसलों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार -प्रसार किया जाए तथा गोष्ठी के माध्यम से किसानों को कृषि के फायदे बताए जाएं। दुग्ध विकास अधिकारी को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए समितियों को अमूल दूध कंपनियों से जोड़ा जाए, जिससे दुग्ध समितियां की आय को बढ़ाया जा सके। मत्स्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि पट्टा धारकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जाए। जल निगम नगरीय के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में समय से पानी की सप्लाई की जाए तथा शहर वासियों को शुद्ध पानी समय पर दिया जाए।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया की आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाएं और लक्ष्य को जल्द पूर्ण करें।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, विद्युत् विभाग की समीक्षा के दौरान विद्युत् विभाग द्वारा जन शिकायतों का निस्तारण त्वरित ढंग से किया जाए और अधिकारी गण टेस्ट कॉल कर विद्युत विभाग के कर्मचारियों की समीक्षा करते रहें तथा एरिया के मीटर रीडर का व्हाट्सएप नंबर सभी उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएं, जिससे उपभोक्ता अपने मीटर रीडिंग की फोटो खींचकर मीटर रीडर को भेज सकें और वह रीडिंग स्लैब का लाभ ले सके और समय से बिल भुगतान कर सके।उन्होंने 05 साल से ऊपर की जो सड़कें हो गयीं है उनकी समीक्षा की तथा सड़क मरम्मत कराने हेतु निर्देश दिए।उन्होंने जिला पूर्ती अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन ग्रामों में 4000 यूनिट से ज्यादा यूनिट हो गए है उन गाँवो में दूसरी दुकान खोली जाये, इस पर जिला पूर्ति अधिकारी नें बताया कि जनपद में 04 गाँवो को चिन्हित किया गया है और प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व रामप्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।