1 min read
नपिसा बेगम के हज यात्रा के लौटने पर हुआ स्वागत
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झां टीवीसी)। हाजी नपिसा बेगम के हज यात्रा करने के बाद 13 अगस्त को गुरसरांय लौटने पर बड़ी संख्या में मुस्लिम,हिंदू समुदाय के लोगों ने उनकी अगवानी ढोल नगाड़ों के साथ करके उनको फूल मालाओं से महिला व पुरुषों ने लाद दिया। हाजी नपिसा बेगम ने कहा हम समाज के सभी वर्गों और देश की तरक्की व अमन चैन के लिए हज यात्रा पर जाकर चादर चढ़ाकर व माथा टेक कर मोहम्मद साहब से दुआ मांगी। इस दौरान मिष्ठान वितरण भी किया गया। आज गुरसरांय में उनकी अगवानी में जुबेदा बानो,रूवी बेगम,स्कीला बनो,सितारा,फिरोज खान,अफरोज खान,सोहिल खान, बब्बू चच्चा सड़सैंडा़ वाले,अनीस कुरेठा वाले, सुरेश सोनी सड़सैडा़,कौशल किशोर,आयुष त्रिपाठी,हरिशचंद्र नायक बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।