रेंज पुलिस को अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमो में सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश
झाँसी – आज दिनांक 13-08-2024 को पुलिस उप महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी कलानिधि नैथानी द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शासन के निर्देशानुसार दिनांक 13-08-2024 से 15-08-2024 तक चलाये जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान के क्रम में रेंज कार्यालय परिसर के आवास में तिरंगा को फहराकर व राष्ट्रध्वज अधिनस्थों को वितरित कर देश प्रेम का संदेश दिया गया तथा आमजन से राष्ट्र गौरव व राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ “हर घर तिरंगा अभियान” को सफल बनाने की अपील की । इसके साथ महोदय द्वारा रेंज पुलिस को 13 से 15 अगस्त के दौरान ‘हर घर तिरंगा’ के तहत आयोजित कार्यक्रमों में समुचित सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए गये तथा स्मारकों आदि स्थानों पर पुलिस/पी0ए0सी0 के बैण्डों के साथ राष्ट्रधुन व राष्ट्रभक्ति के गीतों का वादन कराया जाये, जिसमें कार्यक्रमों में शहीदों के परिजनों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाए।