अस्पताल बिल्डिंग निर्माण में भारी अनियमित्तताएं, शासन से कार्यवाही की मांग
1 min read

अस्पताल बिल्डिंग निर्माण में भारी अनियमित्तताएं, शासन से कार्यवाही की मांग

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। बिल्डिंग निर्माण करा रही कार्यदायी संस्था और ठेकेदार की लापरवाही और अनियमितताओं के चलते जहां समय से न तो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय परिसर के अंदर बन रहे भवन का निर्माण किसी भी कीमत पर समय पर होना संभव नहीं दिख रहा है तो दूसरी ओर कार्यदायी संस्था के अभियंताओं की लापरवाही से मापक से घटिया स्तर का काम नींव के पिलर से लेकर नींव निर्माण में इतनी लापरवाही वर्ती जा रही है कि पिलर नींव के बीचों बीच भारी मिट्टी का ढेर लगा हुआ है जिसको हटाए बिना ही काम हो रहा है तो बगल से नाला निकला हुआ है जिसके चंद फुटों की दूरी पर यह काम हो रहा है वहां पानी बैठने से ही नींव निर्माण में ही इतनी कमजोरी आ रही है तो बिल्डिंग का अस्तित्व क्या होगा बताते चलें इसके पहले एक और भवन बना था जो एक डेढ़ साल के भीतर ही उसकी दीवारे फट गई हैं इसके बाद भी सम्बन्ध विभाग के आला अधिकारियों द्वारा कार्यवाही न करना लग रहा है प्रदेश सरकार की मंशा पर पानी फेरा जा रहा है कस्बा व क्षेत्र के लोगों ने इस सम्बन्ध में बड़े पैमाने पर तकनीकी जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है क्योंकि इस काम के चालू होने के बाद भी अभी तक कार्य की लागत कार्य की अवधि कार्यदायी संस्था ओर ठेकेदार का नाम बोर्ड में अंकित नहीं किया गया है।