दलित युवती को घर पर काम के लिए बुलाकर किया दुष्कर्म
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 13 अगस्त मंगलवार को घर पर दलित युवती को काम करने बुलाया युवती के साथ जबरिया दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। प्राप्त विवरण के मुताबिक ग्राम मड़ोरी थाना गुरसरांय की रहने वाली ने थाना गुरसरांय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आज 13 अगस्त 24 को अमर कुमार श्रीवास्तव पुत्र ओम प्रकाश निवासी मड़ोरी हाल निवासी सिविल लाइन झांसी ने प्रार्थीया के पति को फोन कर अपने घर मड़ोरी बुलाया अमर ने घर में अधिक गंदगी होने के कारण सफाई कराने के बास्ते प्रार्थीया को घर लाने को कहा जिस पर प्रार्थीया का पति प्रार्थीया को लेकर अमर के घर पहुंच गया घर पहुंचते ही अमर ने प्रार्थीया से घर की सफाई करने के लिए कहा एवं कुछ देर रुक कर अमर ने प्रार्थीया के पति संतोष से गरौठा जाकर खतौनी आदि निकलवाने के लिए गरौठा जाने को कहा जैसे ही प्रार्थीया का पति गरौठा के लिए निकला अमर ने घर के दरवाजे बंद करके समय करीब 11:30 बजे दिन में प्रार्थीया को जबरन पकड़ कर पलंग पर गिराकर जबरन बलात्कार किया एवं जबरन शारीरिक संबंध बनाए प्रार्थीया लगातार चिल्लाती रही परंतु अमर प्रार्थीया के साथ जबरदस्ती संबंध बनाता रहा अंत में अमर प्रार्थीया को अनुसूचित जाति सूचक गालियां देते उक्त घटना की शिकायत थाना पति आदि से करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा प्रार्थीया के साथ अमर द्वारा किए गए दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ठोस कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर गुरसरांय पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बी०एन एस) 2023 की धारा 64,127(2),352, 351(2), 3(2) (भी) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस तेजी से कार्रवाई में जुट गई है।