केन्द्र व प्रदेश सरकार बच्चों के सर्वांगीर्ण विकास के लिये कृत संकल्पित
झांसी: मा0 अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, लखनऊ डाॅ0 देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में झांसी मण्डल के मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार, झांसी में आयोजित की गयी।
समीक्षा बैठक में मा0 अध्यक्ष द्वारा उपस्थित अधिकारियों का परिचय लिया गया तथा बैठक में एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट (ए0एच0टी0यू0) जालौन, जिला पचायतराज अधिकारी जालौन, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जालौन, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जालौन, प्रशासनिक अधिकारी ललितपुर, पुलिस अधीक्षक अपराध ललितपुर एवं समाज कल्याण अधिकारी ललितपुर के अनुपस्थित होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किये।
मा0 अध्यक्ष ने कहा कि बच्चें इस देश का भविष्य है। बच्चों का सर्वांगीर्ण विकास एक सार्वभौमिक आवश्यकता है। भारतीय संविधान में बच्चों को न्याय के समक्ष समानता, 06-14 वर्ष की आयु के बच्चों को कारखानों तथा खतरनाक प्रकृति के उद्योगों में नियुक्त न करना जैसे विभिन्न प्रकार के अधिकार प्रदान किये गये है। सरकार द्वारा भारतीय संविधान के नीति निदेशक तत्वों के क्रम में बच्चों के विकास के लिये निरंतर नवीन नीतियां एवं दिशा-निर्देश जारी किये जा रहे है, जिससे बच्चों के बचपन का दुरुपयोग न हो सके।
उन्होने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार बच्चों के सर्वांगीर्ण विकास के लिये कृत संकल्पित है, जिससे उनके संवैधानिक एवं वैधानिक अधिकार सुरक्षित रह सके। इन उद्देश्यों की पूर्ति हेतु भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम-2005 पारित किया गया।
उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि समाज में नशा, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल शोषण एवं बाल भिक्षावृत्ति जैसी 05 कुरीतियों पर पूर्णरुप से अंकुश स्थापित करने हेतु आपसी समन्वय एवं सहयोग के साथ कार्य करें। इसके साथ ही अभिभावक अपने बच्चों की गतिविधियों की निरंतर निगरानी करें। उन्होने कहा कि “एक युद्व, नशे के विरुद्ध” अभियान के अन्तर्गत विद्यालयों में जागरुकता अभियान चलाते हुये विद्यालय के आस-पास 100 मीटर की परिधि में गुटका, बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला एवं अन्य प्रकार के नशे की दुकान स्थापित होने पर अंकुश लगायें। माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा-06 एवं उससे अधिक श्रेणी की कक्षाओं में नशामुक्ति की निगरानी हेतु विद्यालयों में “प्रहरी क्लब” का गठन कर सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को अनिवार्य रुप से उपलब्ध करायें। इसके साथ ही 30 अगस्त 2024 तक बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत संचालित विद्यालयों के प्रधानाचार्यो की सूची बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध करायें।
बाल संरक्षण आयोग के अन्तर्गत बाल संरक्षण एवं कल्याण से सम्बन्धित संस्थायें नशामुक्ति एवं बाल अपराध के प्रति आम जनमानस में अधिक से अधिक जागरुकता फैलायें। दवाओं की दुकानों पर एच-1 माॅड्यूल की दवाईयां बच्चों को उपलब्ध न करायें, इसके साथ ही शराब की दुकानों पर 21 वर्ष के कम आयु के बच्चों को शराब न दें, इसके साथ ही उक्त निर्देशों के अनुपालन एवं निगरानी हेतु ड्रग शाप एवं शराब की दुकानों को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी सुनिश्चित करें, उल्लंघन की स्थिति में ड्रग अधिकारी एवं आबकारी अधिकारी सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायें। अधिकारी नशामुक्ति केन्द्रों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण मद में प्राप्त धनराशि से नशामुक्ति सम्बन्धी प्रचार सामग्री का प्रकाशन कराकर विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा करें।
बैठक में उप निदेशक महिला कल्याण श्री श्रवण कुमार गुप्ता ने झांसी मण्डल के तीनों जनपदों (झांसी, जालौन एवं ललितपुर) में बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों के क्रियान्वयन तथा सरकार द्वारा बाल कल्याण से सम्बन्धित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) में 697 आवेदन के सापेक्ष 691 आवेदन स्वीकृत, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) में 2401 आवेदन के सापेक्ष 2019 आवेदन स्वीकृत, पी0एम0 केयर फाॅर चिल्ड्रेन योजना में 15 आवेदन के सापेक्ष 15 आवेदन स्वीकृत, स्पाॅन्सरशिप योजना में 1743 आवेदन के सापेक्ष 1371 आवेदन स्वीकृत, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण, वन स्टाप सेन्टर के अन्तर्गत 429 प्राप्त शिकायतों के सापेक्ष 406 शिकायतें निस्तारित, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 89779 आवेदन के सापेक्ष 64337 आवेदन स्वीकृत, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, बाल देखरेख संस्था एवं चाइल्ड हेल्प लाइन के अन्तर्गत काॅल पर प्राप्त 324 शिकायतों के सापेक्ष 266 शिकायतें निस्तारित सम्बन्धी जानकारी दी।
बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन/न्यायिक श्री उमाकान्त त्रिपाठी, संयुक्त विकास आयुक्त श्री ऋषिमुनि उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अरुण कुमार सिंह, उप निदेशक समाज कल्याण विभाग श्री एस0एन0 त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री स्नेहा तिवारी, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री आलोक अग्रहरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी झांसी श्री सुरेन्द्र कुमार पटेल, जिला प्रोबेशन अधिकारी ललितपुर श्री नन्दलाल सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी जालौन श्री अमरेन्द्र प्रोत्सायन, बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों के अध्यक्ष/प्रमुख पदाधिकारी सहित अन्य मण्डलीय एवं जनपद स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।