निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम
1 min read

निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम

रिपोर्ट कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा

 महोबा- मुख्यमंत्री ,उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ  द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम लोक भवन सभागार, लखनऊ का सजीव प्रसारण एन.आई.सी. कलेक्ट्रेट महोबा में किया गया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में माo मुख्यमंत्री जी द्वारा 536 सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी), 213 सहायक सांख्यिकी अधिकारी, 235 कनिष्ठ सहायक लेखा लिपिक, मंडी पर्यवेक्षक व मंडी निरीक्षक तथा 52
मानचित्रकार सहित कुल 1036 युवाओं को रोजगार प्रदान कर नियुक्त पत्र वितरण किया गया ,जिसमें जनपद महोबा के 2 अभ्यर्थियों को जनपद में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन एन.आई.सी. कार्यालय में किया गया । कार्यक्रम में माननीय सदर विधायक श्री राकेश गोस्वामी एवं जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने नवनियुक्त सहायक शोध अधिकारीयो को चयनित होने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपने अपनी योग्यता पर पद प्राप्त किया है ,अब अपने कर्तव्यों का सही रूप से निर्वहन करते हुए समाज की सेवा में अपना अमूल योगदान देकर अपना नाम रोशन करें। इस अवसर पर उन्होंने जनपद के चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आशाराम की उपस्थिति रहे।