श्री जटाशंकर धाम के पास सड़क मार्ग पर लगाये गए 1008 पौधा रोपण
शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर जटाशंकर धाम/बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले श्री जटाशंकर धाम के पास मोनासैया गेट पर ग्राम पंचायत पतरा एवं ग्राम पंचायत धरमपुरा के सौजन्य से वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय डॉ वीरेंद्र कुमार जी केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्यास एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू भैया के द्वारा की गई, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत कार्यक्रम किया गया,जिसमें आज 1008 पेड़ लगाए गए भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार जी एवं विधायक राजेश शुक्ला ने विधि विधान से पूजन कर वृक्षारोपण किया कुछ पेड़ फलदार कुछ छायादार लगायें गये सांसद ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जन समुदाय को नशा न करने की शपथ भी दिलाई, इस कार्यक्रम में बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलूभैया अपर कलेक्टर छतरपुर,बिजावर एसडीएम, विजय द्विवेदी बिजावर तहसीलदार अभिनव शर्मा , बिजावर जनपद सीईओ अंजना नागर सहित भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष, जटाशंकर धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राकेश धतरा,उपाध्यक्ष अभिषेक कठल, जनपद अध्यक्ष पूजा आशीष दुबे,सहित जनपद के अधिकारी कर्मचारी सचिव सरपंच रोजगारसहायक मुख्य रूप से उपस्थित रहे|
मंत्री जी ने भाषण देते हुए कहा कि जटाशंकर धाम एवं बिजावर क्षेत्र का विकास नहीं रुकेगा यहां के विकास के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा वही बिजावर विधायक ने भाषण देते हुए कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार देश और प्रदेश में है,वैसे ही हम और सांसद जी मिलकर जटाशंकर धाम और बिजावर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अगले 4 सालों में हर संभव प्रयास करेंगे और साथ में विधायक जी ने भाषण देते हुए कहा कि अगली बार जब संसद जी जटाशंकर धाम आएंगे तो खाली हाथ नहीं आएंगे कुछ ना कुछ लेकर जरूर आएंगे
भारत सरकार के मंत्री सांसद वीरेंद्र कुमार जी एवं विधायक राजेश शुक्ला ने भगवान भोलेनाथ जटाशंकर के दरबार में जल अभिषेक पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया जटाशंकर धाम की मशहूर दाल बाटी भोजन भी किया