लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को एरच पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय/एरच(झांसी)। लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को एरच पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध छिड़े महा अभियान के तहत डिप्टी एसपी गरौठा राजेश कुमार राय,थानाध्यक्ष एरच नीलेश कुमारी की देखरेख में केस नंबर 164/2002 मुकदमा अपराध संख्या 110/2001 धारा 379/411 भारतीय दंड विधान के वारंटी अभियुक्त बलराम पुत्र कडोरे निवासी ग्राम फतेहपुर थाना पूंछ जिला झांसी उम्र 52 वर्ष को पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र को मजबूत करके 12 अगस्त 2024 उसे उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह वेतवा पुल संगम ढाबा से कहीं भागने की फिराक में था। अभियुक्त बलराम पुत्र कडोरे निवासी ग्राम फतेहपुर थाना पूंछ जिला झांसी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार व अंकित त्यागी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।