पर्यटन स्थल जटाशंकर धाम सड़क मार्ग पर बृहद वृक्षारोपण
1 min read

पर्यटन स्थल जटाशंकर धाम सड़क मार्ग पर बृहद वृक्षारोपण

शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर /बिजावर/पर्यटन स्थल जटाशंकर धाम सड़क मार्ग पर बृहद वृक्षारोपण, जानकारी के अनुसार हरियाली से परिपूर्ण होगा शिव धाम का रास्ता, मंगलवार 13 अगस्त को होगा वृहद पौधरोपण कार्यक्रम1008 पौधे लगाए जाएंगे।प्रसिद्ध तीर्थ एवं पर्यटन स्थल श्री जटाशंकर धाम भक्तों और पर्यटन प्रेमियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण स्थान है। हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमें अपना जीवन यापन भगवान श्री जटाशंकर भगवान की छत्रछाया मैं जीवन यापन करने का अवसर मिला है। यहां दिनों दिन बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लाखों,श्रद्धालु ,यात्री श्रावण मास सहित अन्य अवसरों पर पदयात्रा करते हुए शिव धाम पहुंचते हैं । जिसके मद्देनजर भगवान श्री जटाशंकर जी के अनन्य भक्त और बिजावर विधायक श्री राजेश शुक्ला जी बबलू भैया की पहल पर श्री जटाशंकर धाम से बिजावर सड़क मार्ग पर सड़क के दोनों ओर दाएं और बाएं 1008 पौधारोपण किया जा रहा है। इससे पदयात्रियों को भविष्य में यहां पर शीतल छाया,फल और हरा भरा प्राकृतिक नजारा मिलेगा । कार्यक्रम 13 अगस्त मंगलवार को 12 बजे स्थान मोना सैया गेट के पास आयोजित किया गया है।
इस महा आयोजन में आप सभी शिव भक्त, सादर आमंत्रित हैं।
इस कार्यक्रम का आयोजन सरपंच ग्राम पंचायत बिलारी, सरपंच ग्राम पंचायत बड़ागांव ,सरपंच ग्राम पंचायत पतरा ,सरपंच ग्राम पंचायत धरमपुरा, सहित जनपद पंचायत बिजावर के सीईओ ,जनपद अध्यक्ष ,जनपद सदस्य, समस्त सरपंच, सचिव ,रोजगार सहायक, पंच जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे