बम बम भोले के जयकारों से शुरू हुई कावड़ यात्रा
1 min read

बम बम भोले के जयकारों से शुरू हुई कावड़ यात्रा

शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/बिजावर/ बम बम भोले के जयकारों से शुरू हुई कावड़ यात्रा , भाजपा नेता पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया ओर अर्चना सिंह की दो दिवसीय कावड़ यात्रा रविबार को हर्सोल्लास, धूमधाम ओर भक्ति भाव के साथ शुरु हो गई | गुड्डू सिंह की अगुआई मै शिव भक्त “चलो जटाशंकर खा चलिये,इक लोटा जल ढारे जू सबकी सुनत हमारे भोला बिगरे काम सवारे जू” बुन्देली भक्ति गीत की मधुर ताल में पर नाचते गाते हुये बुन्देलखंड के केदारनाथ कहे जाने बाले जटाशंकर धाम के लिये रवाना हो गये |
पूर्व में लगभग नो साल पहले भाजपा नेता गुड्डू भैया ने इस यात्रा की परम्परा को शुरु किया था,तब देश के अन्य हिस्सो में तो कावड़ यात्राएँ निकाली जाती थी पर बुन्देलखंड खासकर छतरपुर मै इस प्रकार की कोई भी बडी धार्मिक यात्रा आयोजित नही की जाती थी |भाजपा नेता गुड्डू भैया ने अपनी मजबूत इक्षा सक्ती के चलते बुन्देलखंडी कावड़ यात्रा की नीव रखी ओर तब से लेकर आज तक यह यात्रा अनवरत रूप से आयोजित हो रही है बल्कि पूरे क्षेत्र मै इस प्रकार की ओर भी यात्राएँ आयोजित होने लगी है जिससे पूरे सावन के महीने मैं भक्ति भाव का माहोल रहता है |
सुबह 10 बजे से ही गल्ला मंडी स्थित रामचरित मानस मैदान छतरपुर मै कावड़ यात्री श्रद्धालु एकत्रित होना शुरु हो गये थे,दोपहर होते होते पूरा मानस मैदान शिव भक्तो से खचा खच भर गया,यहा भाजपा नेता गुड्डू भैया वा अर्चना गुड्डू सिंह ने गणेश पूजन किया अपने समर्थकों शिव भक्तो को सम्बोधित करते हुये कहा की आप लोगो का अपार प्रेम , स्नेह देखकर मेरा पूरा परिवार अविभूत है उन्होने कहा की हमने यात्रा मै साथ चलने बाले भक्तो के लिये नयगाव हटवाहा मेँ रात्रि विश्राम की व्यव्स्था है ताकी किसी को कोई दिक्कत ना हो उन्होने कहा की सभी लोग व्यवस्थित चले ,सड़कों पर किसी भी प्रकार का कचरा ना फेंकें ,
दो दिवसीय इस विशाल कावड़ यात्रा का प्रथम दिवस रात्रि विश्राम ग्राम हटवाहा में किया गया, जहां पर सभी श्रद्धालुओं के लिए रात्रि विश्राम भोजन व्यवस्था का पूरा इंतजाम पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया गया था दूसरे दिन सुबह हटवाहा ग्राम से पैदल कावड़ यात्रा प्रारंभ होकर जटाशंकर धाम के लिए श्रद्धालु पुनः निकले ,यात्रा दोपहर बिजावर पहुंची
बिजावर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता भूपेंद्र गुप्ता के द्वारा कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत बंधन अभिनंदन मांगलिक भवन जानकी निवास मंदिर प्रांगण में किया गया, हजारों कावड़ यात्रियों के लिए स्वरुचि भोज कराया गया
युवा नेता भूपेंद्र गुप्ता इस कावड़ यात्रा का स्वागत एवं स्वरचित भोज पिछले 9 वर्षों से कराते चले आ रहे हैं
दोपहर जानकी निवास मांगलिक भवन में अल्प विश्राम के उपरांत यात्रा पुनः प्रारंभ होकर जटाशंकर धाम के लिए प्रस्थान कर गई जहां पहुंचकर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह,अर्चना सिंह एवं उनके साथ चल रहे सभी कावड़ यात्री बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले भोलेनाथ का जल अभिषेक, पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया कावड़ यात्रा का समापन किया