बम बम भोले के जयकारों के साथ भक्तों ने किया जलाभिषेक
1 min read

बम बम भोले के जयकारों के साथ भक्तों ने किया जलाभिषेक

रिपोर्ट- देवेंद्र सिंह राजपूत ब्यूरो चीफ हमीरपुर

सरीला (हमीरपुर) : कस्बा सरीला में स्थित प्राचीन श्री शल्लेश्वर मंदिर में सोमवार के सुबह 4:00 बजे से ही सैकड़ो भक्तों ने मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक कर अपने श्रद्धा भाव अर्पण किये। पवित्र सावन माह के चौथे सोमवार को बसरिया गांव में पहुंचकर सैकड़ो भक्तों ने बेतवा नदी का जल लेकर पैदल चलकर श्री शल्लेश्वर धाम सरीला पहुंचे। विभिन्न गांव में कांवरियों के लिए जलपान , फलाहार व्यवस्था की गई थी। बम बम भोले के जयकारों के साथ मंदिर पहुंचकर सभी कांवरियों ने गंगाजल, दूध, बेल पत्र से भोले शंकर का जलाभिषेक किया। दोपहर 1:00 बजे के बाद मंदिर में भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया। प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शिव महापुराण कथा का आरम्भ होता है, जिसको सैकड़ो भक्त सुनने के लिए मंदिर आते हैं। शिव महापुराण शास्त्री कथावाचिका आराध्या दीदी ने भक्तों को शिव की महिमा के बारे में विस्तार से बताया। कथा उपरान्त सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।