गुरसरांय से वेतवंती मैया तक 21 किलो मीटर कावड़ियों का ऐतिहासिक जनसैलाब ने भीमाशंकर मंदिर पर किया महा जलाभिषेक
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 12 अगस्त सावन माह के चतुर्थ सोमवार को गुरसरांय से लेकर वेतवंती तक 21 किलो मीटर की दूरी का कावड़ियों का ऐतिहासिक काफिला वेतवंती मैया एरच से जल लेकर कावड़ियों के बीच बीच में भोले शंकर की झांकी तथा सावन माह के हर हर महादेव, बम बम भोले लुभावने भजनों व गीतों के बीच क्या महिला क्या पुरुष क्या बच्चें सब के सब भोले शंकर की भक्ति में लीन दिखे लगभग 10 हजार कावड़ियों ने प्रातः 4 बजे स्नान ध्यान करने के उपरांत वेतवंती मैया एरच से जल लेकर कावड़ यात्रा गुरसरांय की ओर प्रस्थान की 21 किलों मीटर की इस दूरी में कावड़ियों के लिए जगह-जगह गुरसरांय-एरच मार्ग पर कई दर्जन पंडाल लगाकर एक-एक किलो मीटर की दूरी पर स्टॉल लगाकर उनके किसी ने शरबत किसी ने लस्सी किसी ने मिष्ठान और पानी आदि तरह-तरह के व्यंजन जहां कराया वहीं उस समय खूबसूरती का नजारा देखने लायक था। जब कावड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई तो डीजे के आगे भोले शंकर पार्वती की झांकी और उसके आगे महिलाओं,बूढ़े,जवान लोगों की भीड़ भोले शंकर के बज रहे आकर्षक गीत के बीच जहां सभी भक्तगण तो नच ही रहे थे नजारा और भी खूबसूरत तब हो गया कि भक्तों के बीच झांकी में सजे भोले शंकर भी नचने लगे और पार्वती मैया ने भी उनका साथ दिया। ऐसा लग रहा था भक्तों के गीत और संगीत के बीच भोले शंकर भी नहीं माने और भोले न माने रे न माने मचल गए नचने को इस नजारे को देख खुशी से भावपूर्ण नजारा लोगों के दिल तक बैठ गया। गुरसरांय-एरच से 21 किलो मीटर का यह काफिला 11 अगस्त मध्य रात्रि से ही चालू हो गया था और देर शाम गुरसरांय स्थित कटरा बाजार में ऐतिहासिक भीमाशंकर मंदिर पर कावड़ियों ने जल अभिषेक किया यहां पर कई हजारों लोगों का दिन से ही भंडारा चालू हो गया था जो देर रात तक चल रहा था
प्रशासन के इन अधिकारियों की रही बेहतरीन व्यवस्था
गरौठा डिप्टी कलेक्टर अवनीश कुमार तिवारी,प्रभारी चिकित्साधिकारी गुरसरांय डॉक्टर अंशुमान तिवारी,प्रभारी चिकित्साधिकारी बामौर डॉक्टर ओपी राठौर पुलिस प्रशासन से 24 घंटे कावड़ यात्रा में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाली थानाध्यक्ष एरच नीलेश कुमारी,थानाध्यक्ष गुरसरांय वेद प्रकाश पाण्डेय,अधिशाषी अधिकारी गुरसरांय अरविंद कुमार से लेकर महिला,पुरुष पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात था तो दूसरी ओर जिले के जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार,झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन में उनका खुपिया तंत्र और स्वास्थ सेवाओं को देखते हुए डॉक्टरों की टीम के साथ साथ अकस्मात स्वास्थ सेवा एम्बुलेंस पूरी तरह अलर्ट और सक्रिय देखी गई और प्रशासन के ऐतिहासिक भव्य कावड़ यात्रा निकल जाने और पूरी तरह शांति सौहार्द वातावरण रहने के बाद राहत की सांस ली और एक बार फिर गुरसरांय,गरौठा क्षेत्र में सभी धर्मों के मानने वालों का आपसी प्रेम सद्भाव यहां पर गंगा जामिनी तहजीव देखने को मिली।
यह समाजसेवी लोग रहे सम्मिलित
एडवोकेट सतीश चौरसिया,नगर पंचायत अध्यक्ष गरौठा अरुण कुमार मिश्रा,उमाकांत पाराशर,पंडित सुरेन्द्र व्यास,शिवम गिरी,सुनील जैन डीकू,समेंद्र प्रताप सिंह,गोविंद प्रताप सिंह सिसोदिया पार्षद,राजेश त्रिपाठी,वरिष्ठ लिपिक सोनू बख्शी,राजदीप सिंह चौहान,कुलदीप खरे,पार्षद रिषभ वशिष्ठ,भरत राठौर,सलमान खान,दीपक यादव सहित बड़ी संख्या में व्यापारी,समाजसेवी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।