सिंचाई विभाग वेतवा गुरसरांय में कच्चे व पक्के कामों में भारी अनियमितताएं,जनता की सुनने वाला कोई नहीं…..?
1 min read

सिंचाई विभाग वेतवा गुरसरांय में कच्चे व पक्के कामों में भारी अनियमितताएं,जनता की सुनने वाला कोई नहीं…..?

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। वेतवा प्रखंड सिंचाई विभाग उपखंड तृतीय गुरसरांय में कच्चे से लेकर पक्के निर्माण कामों में भारी घोटाला होने के चलते किसानों के सामने जहां बेतवा से बड़वार बांध भरने के लिए जो नहर खोदी गई थी वह नहर सरसैड़ा से आगे बड़वार बांध के पहले ही खुदाई का ढलान सही न होने से केन्द्र और राज्य सरकार की जल शक्ति विभाग की यह योजना भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गई है इस सम्बन्ध में सरसैडा़ के किसानों ने कई बार शिकायत भी की है व जल शक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश शासन से उक्त नहर के निरीक्षण दौरान भी अनियमितताओं की शिकायत की थी यहां तक की नहर के बगल से जो रास्ता है वह रास्ता भी बंद हो गया है और ग्रामीणों को आस पास के खेतों से अपने गांव या खेत पर काम करने को जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। लेकिन वेतवा प्रखंड झांसी के अभियंता से लेकर आला आधिकारियों को सब कुछ जानकारी होते हुए भी कोई कार्यवाही न करना लग रहा है अभियंताओं की मिलीभगत के चलते किसानों और जनता की आवाज दबाकर सरकार की छवि धूमिल की जा रही है वेतवा उपखंड तृतीय गुरसरांय नहर कोठी पर तैनात सहायक अभियंता से लेकर कोई भी अभियंता अपने नियुक्ति क्षेत्र में न रहकर खुलेआम शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर नहर कोठी गुरसरांय वेतवा उपखंड तृतीय कार्यालय परिसर में हो रहे निर्माण कामों में मापक से काफी घटिया स्तर का मटेरियल इस्तेमाल करने से निर्माण काम आवास आदि भवनों का पूरे होने के पहले ही दीवारों में दरांच आ गई हैं जिससे सरकार का भारी धन पानी की तरह बहाकर अधिकारी व ठेकेदार आपस में बंदरवाट करने में जुटे हैं उधर जब गुरसरांय नहर कोठी पर हो रहे भवन निर्माण के बारे में सहायक अभियंता वेतवा उपखंड तृतीय से बात की गई तो उन्होंने कहा इस काम को हम मरम्मत के नाम पर काम करा रहे हैं और कोई नया निर्माण नहीं करा रहे हैं जिस कारण पुराने सर्किट हाउस के नए निर्माण की नींव नही खोदी गई है इसी प्रकार अन्य कामों में भी इसी प्रकार हो रहा है जिससे बिल्डिंगों की दीवारें चटक गई है उधर परिसर में अंदर एपैक्स निर्माण से लेकर बाउंड्री आदि निर्माण में भारी घपला हो रहा है और उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों को भी सच्चाई छिपाई जा रही है हालत गुरसरांय नहर कोठी पर पहुंचने के लिए वाहन तो क्या पैदल चलना दूभर है और भाजपा शासन काल में स्थिति बद से बदतर हो गई है इस सम्बन्ध में क्षेत्र के लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों से जल्द बड़ी कार्यवाही की मांग की है।