कलेक्टर ने किया अनगौर अस्पताल एवं ग्राम पंचायत का निरीक्षण, अनुपस्थित मिले डाक्टर
1 min read

कलेक्टर ने किया अनगौर अस्पताल एवं ग्राम पंचायत का निरीक्षण, अनुपस्थित मिले डाक्टर

शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/बिजावर / जनपद पंचायत बिजावर की ग्राम पंचायत अनगौर में नवागत कलेक्टर पार्थ जायसवाल एवं जिला पंचायत सीईओ तपस्या सिंह परिहार द्वारा पंचायत के कार्यो एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण में सर्वप्रथम उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल में स्टाफ नर्सिंग ऑफिसर के अलावा अस्पताल में कोई भी डॉक्टर उपस्थित नहीं पाए गए जबकि देखा जाए तो अनगौर अस्पताल में दो डॉक्टर पदस्थ है वहां पर प्राथमिक उपचार ( फास्टेड बॉक्स) की भी व्यवस्था नहीं मिली। कलेक्टर एवं जिला सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा बनाए जा रहे फूड फॉरेस्ट का भी निरीक्षण किया साथ ही सरपंच के कार्य की सराहना भी की। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के औचक निरीक्षण के मौके पर मुख्य रूप से अनगौर सरपंच अनिमेष मिश्रा सहित ग्रामीण लोग मौजूद रहे। स्वास्थ्य व्यवस्था के मामले में जब विभागीय अधिकारियों से बात की तो उन्होंने ब्लॉक के सभी डॉक्टरों के भोपाल में नीट पीजी परीक्षा में शामिल होने की जानकारी दी।
रास्ते में जगह-जगह विचरण करते गोवंश पाये गये जिसके लिए गौशाला में गोवंश पहुचाने और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने कलेक्टर ने निर्देशित किया