भारतीय जनता पार्टी ने धूमधाम से निकाली तिरंगा यात्रा
झाँसी। आज भाजपा परिवार ने चिरगाँव मंडल में सैंकड़ों मोटरसाइकिलों के साथ तिरंगा यात्रानिकाली जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य एवं प्रदेश महामंत्री कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता विशिष्ट अतिथि हेमंत परिहार जिलाध्यक्ष भाजपा ,रामतीर्थ सिंघल एमएलसी, एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित सिंह जादौन रहे ।
मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रकवि मैथलीशरण गुप्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया जो चिरगांव नगर के विभिन्न चौराहों से होते हुये स्टेशन मार्ग स्थित बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा तक पहुंची जहाँ उनकी मूर्ती पर माल्यार्पण के साथ यात्रा का समापन हुआ ।
तिरंगा यात्रा में श्याम बिहारी गुप्ता,चिरगाँव मण्डल अध्यक्ष हेमंत खंताल गुप्ता, रवि राजपूत,भारती शरण नायक,मन्नी सरदार,मुकुल द्विवेदी,पलविंदर नंदा,हरिमोहन सोनी,मनोज श्रीवास,उमाशंकर राजपूत,सौरभ मिश्रा,मोहित पोरवाल,पवन दीक्षित,रामजी राजपूत,अमित खटीक,अनुभव चतुर्वेदी,दिलीप शिवहरे,अखिलेश बाजपेई, दिलीप् शिवहरे ,अंकित शिवहरे,मोनू बाल्मीकि,मनोज कुशवाहा,रामस्वरूप कुशवाहा,अनुज सरवरिया, धीरज गुप्ता,राहुल श्रीवास,विवेक पाण्डेय,जसवंत राजा,अजय प्रकाश,अजयराज,अनुज राजपूत,ध्रुव कुशवाहा,धनंजय राजपूत,केतन अखिलेश श्रीवास्तव,सतीश राजपूत,वीरेंद्र वर्मा,ब्रिजकिशोर राजपूत,मुकेश रायकवार, सहित सैंकड़ों की संख्या में भाजयुमो एवं भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए