धूमधाम से मनाया गया नाग पंचमी पर्व,सार्वजनिक अवकाश हो घोषित-सतीश चौरसिया
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। चौरसिया समाज झांसी द्वारा नाग पंचमी पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 12:00 से भव्य शोभायात्रा चौरसिया समाज के राम जानकी मंदिर से शुभारंभ की गई। जिसमें हजारों की संख्या में पीत वस्त्र धारण किए हुए महिलाएं कलश सर पर धारण किए हुए चल रही थी वही समाज के भाई एक ड्रेस पहन कर जयकारा लगाते हुए चल रहे थे शोभा यात्रा बैंड बाजा झांकियां एवं डीजे से शोभायन हो रही थी झांसी शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई एक धर्मशाला में समापन हुई। शोभा यात्रा का जगह-जगह फूल बरसा कर एवं जलपान कर स्वागत किया गया। समापन पर एक विशाल गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्टी के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में चौरसिया समाज के प्रदेश प्रभारी एवं बुंदेलखंड अध्यक्ष सतीश चौरसिया एडवोकेट,जगदीश चौरसिया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौरसिया झांसी समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश ब्रह्मचारी चौरसिया ने की संचालन समाज के वरिष्ठ एवं प्रदेश के कोषाध्यक्ष नितिन चौरसिया ने किया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने चौरसिया समाज की प्रशंसा की सतीश चौरसिया ने अपने भाषण में चौरसिया दिवस पर अवकाश करने की मांग की तथा समाज समाज की एकता तथा अखंडता पर विशेष बल दिया। झांसी समाज के बुजुर्ग एवं प्रतिभावान बच्चों का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। जगदीश चौरसिया,चंद्रप्रकाश चौरसिया,महामंत्री अनुज चौरसिया,प्रबंधक राजेंद्र चौरसिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर प्रमुख रूप से मंत्री अमरदीप चौरसिया,धर्मेंद्र चौरसिया,रामनारायण चौरसिया,रवि चौरसिया,विधि सलाहकार राजेश चौरसिया,पत्रकार उपाध्यक्ष दिलीप चौरसिया,सुबोध चौरसिया,सौरभ चौरसिया,आकाश चौरसिया,बलराम,बबलू,भगवादास,शरद कुमार,हेमंत कुमार चौरसिया सहित समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे। सभी का आभार व्यक्त समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौरसिया ने किया।