राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के प्रथम चरण में बामौर क्षेत्र में चला महाभियान
1 min read

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के प्रथम चरण में बामौर क्षेत्र में चला महाभियान

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। 10 अगस्त शनिवार को समीपस्थ बामौर ब्लॉक में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के प्रथम चरण के निजी,सरकारी,सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों एवं मदरसों मे शिक्षकों के माध्यम से 6 से 19 वर्ष के सभी पंजीकृत छात्र छात्राओं एवं आँगनवाड़ी केंद्र पर आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से अच्छादन 1 से 5 वर्ष तक के सभी पंजीकृत बच्चे एवं 6 से 19 वर्ष तक के स्कूल न जाने बाले सभी बालक बालिकाएं ईट भट्टो पर कार्य करने वाले श्रमिक एवं घूमन्तु लाभार्थियों को आशा,ए०एन०एम० के माध्यम से समस्त बच्चों क़ो एल्बेण्डा जॉल की एक से 2 वर्ष के बच्चों क़ो 200 मि ग्रा. की आधी गोली 2 से 19 वर्ष के बच्चों किशोर-किशोरियों को 400 मि ग्रा की कृमि नाशक की पूरी गोली खिलाई गई। इसी दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष जयचंद्र राजपूत की उपस्थिति में प्राइमरी स्कूल एरच में अमिता गुप्ता इंचार्ज,डॉ ओपी राठौर अधीक्षक बामौर की देखरेख मे 61 पंजीकृत बच्चों मे से 52 बच्चों क़ो दवा खिलाई गई इसी बीच प्राथमिक विद्यालय उर्दू मिडियम एरच मे अवनीश तिवारी उपजिलाधिकारी गरौठा द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु निरीक्षण किया गया जिसमे 48 पंजीकृत बच्चों मे से 33 बच्चों क़ो दवा खिलाई गई ग्राम इसकिल के प्राथमिक विद्यालय मे ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार की उपस्थिति में कल्पना रेकवार विद्यालय इंचार्ज डॉ ओ पी राठौर अधीक्षक बामौर तथा जनपद से आये प्रशांत कुमार वर्मा जिला काम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक आर के एस के नोडल अधिकारी की देख रेख में 62 पंजीकृत बच्चों मे से 42 बच्चों क़ो कृमि नाशक दवा खिलाई गई! राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मोबाईल टीम द्वारा माइक्रोप्लान के अनुसार क्षेत्रीय भ्रमण करते हुए स्वास्थ्य परीक्षण कर कृमि नाशक दवा खिलाई गई इसी दौरान पर्यवेक्षण टीम मे डॉक्टर वैशाली शर्मा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एरच,शैलेश यादव ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर,सुनीता देवी ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर बामौर द्वारा सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया गया।