सरकारी अस्पताल निरीक्षण में सब मिला ओके,सफाई व्यवस्था के दिए निर्देश
1 min read

सरकारी अस्पताल निरीक्षण में सब मिला ओके,सफाई व्यवस्था के दिए निर्देश

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय/एरच(झांसी)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एरच में 10 अगस्त शनिवार को डिप्टी कलेक्टर गरौठा अवनीश कुमार तिवारी अचानक पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का मौके पर जायजा लिया। जिसमें उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर से लेकर दबा वितरण कक्ष और दवाओं की एक्सपायरी डेट को देखा जहां यह सब कुछ मौके पर ओके मिला उन्होंने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए और आने वाले मरीजों को सभी स्वास्थ्य सेवाएं बेहतरीन व्यवस्था के तहत शासन की मंशा अनुरुप शत प्रतिशत उपलब्ध कराने पर जोर दिया इस दौरान उनके साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बामौर प्रभारी डॉक्टर ओपी राठौर सहित एरच स्वास्थ्य विभाग का सभी स्टाफ मौजूद मिला।

स्कूल में निरीक्षण में गैर हाजिर मिले मस्साब

प्राथमिक विद्यालय एरच में जब डिप्टी कलेक्टर गरौठा अवनीश कुमार तिवारी निरीक्षण करने पहुंचे तो मौके पर जिम्मेदारान शिक्षक ही मौके पर अनुपस्थित पाए गए जिसको देखते डिप्टी कलेक्टर ने उक्त शिक्षक का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण देने के निर्देश जारी किए। बताते चलें डिप्टी कलेक्टर आज स्कूल में बच्चों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर बच्चों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था देखने उक्त स्कूल में गए थे।