लाडली बहनों ने विधायक के हाथों पर रक्षा सूत्र बंधन किया
शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर /बिजावर/बिजावर जनपद पंचायत के मीटिंग हॉल में क्षेत्र की लाडली बहनों ने अपने चहेते भाई विधायक राजेश शुक्ला बबलू भैया के हाथों पर राखी रक्षाबंधन सूत्र बांधा,
जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत के मीटिंग हॉल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के वर्चुअल शियोपुर के विजयपुर से प्रसारित होने वाले लाइव कार्यक्रम को देखा एवं सुना गया इस अवसर पर बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू भैया बिजावर एसडीएम विजय द्विवेदी ,तहसीलदार अभिनव शर्मा, जनपद पंचायत की सीईओ अंजना नागर ,जनपद पंचायत अध्यक्ष पूजा आशीष दुबे, नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी वीर सिंह राजपूत ,नगर पंचायत सीएमओ संतोष सैनी, थाना प्रभारी कमलजीत सिंह मावई ,महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी राजकुमार बागरी, बिजावर जनपद अंतर्गत महिलाओं के समूह चलने वाली कोऑर्डिनेटर एकता खरे सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे,वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान महिला बाल विकास विभाग के द्वारा प्रायोजित रक्षाबंधन सूत्र पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम किया गया, महिला बाल विकास विभाग परियोजना बिजावर के अंतर्गत आने वाले समस्त महिलाओं से संबंधित समूहो की लाडली बहनों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर , बिजावर विधानसभा क्षेत्र की लाडली बहनों ने हजारों की संख्या में जनपद पंचायत प्रांगण पहुंचकर अपने क्षेत्र के प्रिय लाडले विधायक और भाई राजेश शुक्ला बबलू भैया को तिलक रोरी टीका चंदन मीठा मुंह करा कर भाई के सिर पर रुमाल ,साल श्रीफल के साथ रक्षाबंधन सूत्र बांधा, लाडली बहनों ने एक-एक कर कई -कई घंटों तक विधायक राजेश शुक्ला के हाथों पर राखियां रक्षाबंधन सूत्र बांधा ,
विधायक भाई के उज्जवल भविष्य, नित नए आयाम पर तरक्की करने की दुआएं बहनों ने मांगी ,वही विधायक राजेश शुक्ला ने अपनी लाडली बहनों के सम्मान में कहा आज यह पहला अवसर है जब हजारों की संख्या में बहनों ने रक्षा सूत्र बांधा जनपद पंचायत प्रांगण में प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का वर्चुअल कार्यक्रम शियोपुर के विजयपुर से किया गया लाडली बहनों के खातों में रक्षाबंधन का उपहार 250 रुपए सिंगल क्लिक के द्वारा खातों में डालें गये ,इस अवसर पर मेरे बिजावर विधानसभा क्षेत्र की लाडली बहानो के साथ कार्यक्रम को सुना देखा
तदउपरांत बहनों ने रक्षा सूत्र बंधन किया हम उन बहनों के लिए जीवन पर्यंत रक्षा सूत्र को कायम रखेंगे बहनों की जो मांग होगी वह संरक्षक भाई के रूप में सदा निभाते रहेंगे
विधायक ने क्षेत्र भर से आई लाडली बहनों को उपहार स्वरूप साड़ियां प्रदान कर लाडली बहनों का मन मोह लिया कार्यक्रम समापन के सुअवसर पर महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी राजकुमार बागरी ने कार्यक्रम में पहुंचे समस्त आगुंतकों का आभार प्रकट किया