अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय का अचानक किया निरीक्षण
1 min read

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय का अचानक किया निरीक्षण

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। शनिवार दिनाँक 10 अगस्त 2024 को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रविशंकर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी उपस्थित रहे। ओ.पी.डी मे डॉ रजनीश यादव,इन्जेक्शन वार्ड मे भी प्रतिमा एवं मधु,दंत लैब में डॉ मनोज,लैब में संजीव,शेरसिंह,योगेन्द्र,सुरेंद्र,संदीप,जयप्रकाश,संदीप एनसीडी,प्रसव कक्ष में शशि पटेल,अनुराधा स्वामी,एक्सरे कक्ष मे संदीप,फार्मसी में सीपी विश्वकर्मा,कोल्ड चैन में शशिकांत नायक,टीकाकरण सत्र मे नेहा देवी एएनएम उपस्थित मिले। इसके उपरांत उच्च प्राथमिक विद्यालय गुरसरांय में प्रधान अध्यापक आदर्श द्विवेदी एवं समस्त स्टाफ के द्वारा क्रीमी मुक्ति दिवस अभियान के अंतर्गत शतप्रतिशत बच्चों को एलबेन्डाजोल दवा खिलाई गयी। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रविशंकर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कृमि संक्रमण से बच्चों के शरीर व दिमाग का पूर्ण विकास नहीं हो पाता है। कुपोषण व खून की कमी होती है व हमेशा थकावट रहती है। डीवार्मिंग की दवाई लेने से कृमि रोग से मुक्ति हो जाएगी। कृमि संक्रमण की दवाई से सभी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को आवश्यक रुप से खिलाकर लाभांवित करने की बात कहीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी ने कहा कृमि संक्रमण से मुक्ति के लिए अपने आस पास के बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्ति के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरुक करने व बच्चों को नियमित रुप से हाथ धोने की प्रक्रिया का पालन करने की जानकारी दी। कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 1 साल से 19 साल तक के बच्चो एवं किशोरों को स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से एलबेन्डाजोल की गोली खिलाई जा रही है। स्कूलों में जाकर बच्चों से दवा के बारे मे पूछने पर संतोषजनक जवाब मिला। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय में मरीज को अस्पताल मे दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली एवं निर्माणधीन लैब का कार्य प्रगति का भी मुआयना किया। निरीक्षण के बाद अधीक्षक डॉक्टर अंशुमान तिवारी को साफ़-सफाई दुरुस्त करने के लिये निर्देश किया। साथ में मुकेश कुमार,संतोष कुमार,विष्णु आर आदि उपस्थित रहे।