50 फीसदी थाना समाधान दिवस में हुई समस्याएं निस्तारित,एसडीएम,थानाध्यक्ष की हुई सराहना
1 min read

50 फीसदी थाना समाधान दिवस में हुई समस्याएं निस्तारित,एसडीएम,थानाध्यक्ष की हुई सराहना

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय/एरच (झांसी)। 10 अगस्त शनिवार को थाना समाधान दिवस एरच में डिप्टी कलेक्टर गरौठा अवनीश कुमार तिवारी की मुख्य आतिथ्य में और थानाध्यक्ष एरच नीलेश कुमारी की अध्यक्षता में थाना दिवस संपन्न हुआ। थाना दिवस पर लिखित तौर से आधा दर्जन प्रार्थना पत्र आए। जिसमे सबसे बेहतरीन स्तिथि यह रही कि 3 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिसको लेकर फरियादियों के चेहरे पक्ष और विपक्ष के बीच निष्पक्ष कार्यवाही से खिल गए। वही अशांति फैलने पर 3 व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। इस मौके पर नगर पंचायत एरच,राजस्व विभाग के लेखपाल,कानूनगो तथा पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर सहित बड़ी संख्या में फरियादी मौजूद रहे और पहली बार देखा गया डिप्टी कलेक्टर गरौठा अवनीश कुमार तिवारी और तेज तर्रार थानाध्यक्ष एरच नीलेश कुमारी के प्रयास से गरौठा सर्किल में 50% फरियादियों कि समस्याएं मौके पर निस्तारित कर प्रशासनिक क्षमताओं का नया संदेश जन मानस में गया है।