SLUG*दो दिवसीय महिला प्रधान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
हमीरपुर-A/VO जनपद हमीरपुर के राठ कस्बा स्थित तिरूपति रिसोर्ट में जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर महोबा के तत्वाधान में जिले की महिला प्रधानों के नेतृत्व क्षमता संचार कौशल एवं लैंगिक समानता विषयक पर दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। प्रशिक्षण का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के द्वारा महिला प्रधानों को पंचायतीराज व्यवस्था सतत् विकास लक्ष्य का स्थानीकरण जेण्डर असमानता, पितृसत्तात्मक और सामाजिक बहिष्कार नेतृत्व कौशल महिला स्वास्थ्य एवं संचार इत्यादि विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। साथ ही जेण्डर असमानता को दूर करने हेतु अपनी अपनी ग्राम पंचायतो में कार्य कराये जाने का संकल्प लिया गया। और आगामी ग्राम पंचायतो की गतिविधियों में अगुवाई की भूमिका में आने की सहमति व्यक्त की गई। प्रशिक्षण में पंचायत ब्लॉक राठ, ब्लॉक गोहाण्ड, ब्लॉक सरीला के सहायक विकास अधिकारी और वरिष्ठ फैकल्टी डी0पी0आर0सी0 महोबा, समस्त महिला प्रधान, मास्टर प्रशिक्षक सुश्री किरनलता एवं श्री रामप्रकाश दीक्षित मौजूद रहे।