काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ पर सरीला रेंज के इन्दरपुरा गाँव में शहीद स्मृति वाटिका की स्थापना की
सरीला(हमीरपुर)। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ पर सरीला रेंज के इन्दरपुरा गाँव में शहीद स्मृति वाटिका की स्थापना की गई। वाटिका में एक हजार वृक्षों का रोपण किया गया है। वृक्षारोपण की वाटिका के चारो तरफ कंकरीट के पिलर ग्राउटिंग कर तार फेन्सिंग कर मजबूत सुरक्षा उपाय किया गया है। वाटिका के मुख्य रूप से एक हरीशंकरी पौध का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी व जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने वाटिका के मुख्य द्वार पर फीता काटकर शुभारंभ किया गया। विधायक मनीषा अनुरागी व जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत द्वारा पौध रोपण कार्य किया गया तथा इस अवसर पर वाटिका में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनो द्वारा एक- एक पौधा का रोपण कर अपने परिजनो को याद किया गया। स्मृति वाटिका में आम, ऑवला, नींबू, नीम, छितवन, जकरण्डा टिकोमा, महोगनी, कुरेजिया, फाइकस व बेजामिना सहित एक हजार पौधो का रोपण किया गया। विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये काकोरी ट्रेन एक्शन पर स्थापित हुई वाटिका की विस्तार से जानकारी दी गई। इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को एक-एक अंगवस्त्र के रूप में साल ओढाकर सम्मानित किया गया है। संचालन राम कुमार त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी, अनिल कुमार श्रीवास्तव, उप प्रभागीय वनाधिकारी आदर्श सिंह,सीओ घनश्याम सिंह,वन क्षेत्राधिकारी प्रवीण गुप्ता, डिप्टी रेंजर सुरजीत सिंह, थानाध्यक्ष जरिया भरत कुमार,ग्राम सचिव राधेश्याम सिंह, मंडल अध्यक्ष अरुण राजपूत सहित ब्लाक प्रमुख,अरविंद राजपूत,ग्राम प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे।