बिजली व्यवस्था गुरसरांय में पूरी तरह चौकस रहे को लेकर विद्युत अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी पूरे दिन रहे काम पर
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 9 अगस्त शुक्रवार को पूरी तरह बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग के उपखण्ड अधिकारी ललतेश कुमार यादव सहित विद्युत स्टाफ पावर हाउस और मुख्य बाजार में सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक काम करते देखे गए और पूरी तरह बिजली व्यवस्था गुरसरांय सुधारी जा सके को लेकर आज बिजली की कटौती भी दिनभर रही दूसरी तरफ आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं विद्युत की परेशानी से प्रभावित न हो को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी और उपखण्ड अधिकारी गुरसरांय इंजीनियर ललतेश कुमार यादव कड़ाके की धूप में स्वास्थ्य केंद्र परिसर के अन्दर और बाहर बारीकी से घंटो निरीक्षण के बाद अस्पताल की बेहतरीन बिजली व्यवस्था बनी रहे को लेकर बिजली सुधार के लिए कार्य योजना बनाकर 12 घंटो के भीतर पूरी तरह दुरुस्त करने में मौके पर स्वयं काम करते देखे गए जिससे लग रहा है स्वास्थ्य विभाग की आपात सेवाएं अब पूरी तरह मजबूत होगी।