वृक्षारोपण को संरक्षणता देकर डॉक्टर नेहा जोशी ने लोगों को दी प्रेरणा
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। वृक्ष ही जीवन का आधार है एक वृक्ष मां के नाम को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय में तैनात महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा जोशी ने जो वृक्षारोपण गुरसरांय अस्पताल परिसर में किया था उसकी देख भाल भी वह अपने बच्चों की तरह संरक्षणता प्रदान कर के कर रही है उसका मानना है कि वृक्षारोपण मात्र करके हमारा संकल्प पूरा नहीं होगा जब तक कि इस किए गए वृक्षारोपण को पूरी तरह संरक्षणता देखभाल करके इसको पूर्ण रूप में विकसित कर इसकी छाया से जन जन को बेहतरीन जलवायु,छाया मिल सके इसको लेकर उन्होंने 9 अगस्त को रोज की भांति आज पानी देकर संरक्षणता प्रदान की और जन-जन को वृक्षों के संरक्षण के लिए प्रेरणा का जिंदा उदाहरण प्रस्तुत किया जिससे डॉक्टर नेहा जोशी की हर जगह प्रसंशा हो रही हैं।
काकोरी ट्रैन 100 वी वर्ष गांठ पर
शहीद पट्टीका मैं हुआ वृक्षारोपण
काकोरी ट्रैन एक्शन शताब्दी की 100 वी वर्ष गांठ के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान व अधिशासी अधिकारी गुरसरांय अरविन्द कुमार और श्याम लाल यादय क्षेत्रीय वन अधिकारी गुरसरांय ने शहीद पट्टीका पर माल्यार्पण व वृक्षारोपण किया। इस मौके पर गोविन्द सिसोदिया,देवेन्द्र सिंह उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, दान सिंह वन दरोगा,किशोरी लाल, सुरेश चंद, कालीचरण, शंकर लाल, समर सिंह रोहित राजपूत आदि उपस्थिति रहे।