गुरसरांय सहकारी समिति की बेशकीमती भूमि पर भूमाफियाओं का क्यों नहीं हटाया अवैध कब्जा घर का भेदी लंका ढोबे
1 min read

गुरसरांय सहकारी समिति की बेशकीमती भूमि पर भूमाफियाओं का क्यों नहीं हटाया अवैध कब्जा घर का भेदी लंका ढोबे

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड गुरसरांय की बेशकीमती 15 डिसीमल भूमि पर भूमाफियाओं के द्वारा दुकानें निर्माण कर अतिक्रमणकारियों ने उक्त समिति के ग्रांउड में गंदगी का साम्राज्य स्थापित कर लिया है और इस सम्बन्ध में प्रशासन के आदेश पर गरौठा राजस्व विभाग की टीम के प्रमुख नायाब तहसीलदार मानवेंद्र सिंह,लेखपाल सदर रविन्द्र उपाध्याय,लेखपाल मयंक द्विवेदी तथा सहकारी क्रय विक्रय समिति के सचिव राजवीर सिंह और समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज शर्मा ने 20 जुलाई 2024 को जो जगह की नापजोख की थी उसमें उत्तर दिशा कि ओर गुरसरांय एरच मुख्य मार्ग पर 15 डिसीमल भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर अवैध अतिक्रमण पाया गया था जिसमें राजस्व विभाग और सहकारिता विभाग द्वारा तय हुआ था कि एक हफ्ते के भीतर अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने को कहा जाए अन्यथा कानूनी कार्यवाही द्वारा अतिक्रमण हटवाया जावेगा लेकिन 18-20 दिन होने के बाबजूद क्रय विक्रय सहकारी समिति गुरसरांय के सचिव द्वारा समाचार लिखे जानें समय तक नोटिस जारी नहीं किए गए और न ही कोई कार्यवाही की गई इस सम्बन्ध में दूरभाष पर समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज शर्मा से जब फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि सचिव द्वारा न तो नोटिस बनाए हैं और न ही कोई कार्यवाही की जा रही है इससे लग रहा है कि कहीं न कहीं अतिक्रमणकारी भूमाफिया उत्तर प्रदेश शासन के समांतर अपनी गैरकानूनी अवैध अतिक्रमण सरकारी जमीन पर बेधड़क कर पूरे ग्राउंड को गंदगी में तब्दील कर भयंकर संक्रमणात्मक बीमारियों को फैलाने का काम कर रहे हैं और इसमें सहकारिता विभाग से लेकर राजस्व विभाग द्वारा जानबूझकर कार्यवाही न कर शासन से ऊंची पगार और सुविधाएं लेने वाले अधिकारी अपनी ही सरकार की जड़ खोदकर और आम जनता के साथ मजाक करने में जुटे हुए हैं क्षेत्र के लोगों ने इस सम्बन्ध में शीघ्र बड़ी कार्यवाही कर कानून का धरातल पर पालन करने की मांग की है।