IGRS शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में झांसी रेंज ने वर्ष 2024 में लगातार तीसरी बार प्राप्त किया प्रथम स्थान साथ ही जनपद ललितपुर ने भी प्राप्त किया प्रथम स्थान
झांसी- मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई समन्वय शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) में जुलाई 2024 की मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट प्राप्त होने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी कलानिधि नैथानी द्वारा बताया गया कि आईजीआरएस, जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर माह जुलाई 2024 में जो शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये उनका शासन की मंशानुरूप नियत समय में विधिक निस्तारण किया गया जिससे आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर प्राप्त होने वाली माह- जुलाई, 2024 मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के परिक्षेत्रों की रैकिंग में झांसी परिक्षेत्र ने वर्ष 2024 में लगातार तीसरी बार प्रथम रैंक प्राप्त की है एवं उत्तर प्रदेश के जिलों की रैंकिग में जनपद ललितपुर नें प्रथम रैंक प्राप्त की है ।
डी.आई.जी. द्वारा पुलिस अधीक्षक, ललितपुर को आई.जी.आर.एस. शिकायतों के समाधान में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार से पूर्ण मनोयोग से जनशिकायतों का निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं ।
परिक्षेत्र के सभी जनपद प्रभारियों को आई.जी.आर.एस. प्रणाली से प्राप्त शिकायतों का उच्चकोटि की गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने एवं जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर शासन के मंशानुरूप पूर्ण मनोयोग से उनकी समस्याओं के विधिक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है ।
शासन की मंशानुसार डीआईजी द्वारा रेंज के जनपदों में भयमुक्त वातावरण बनाये रखने तथा महिलाओं की सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता दिये जाने एवं एंटी रोमियों स्क्वाड को निरन्तर क्रियाशील रहते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये है साथ ही रेंज के जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि झाँसी परिक्षेत्र के किसी भी थानों/कार्यालयों पर किसी भी प्रकार के कार्य हेतु प्राइवेट कर्मचारियों को कतई न रखा जायें यदि किसी भी थाने/ऑफिस में कोई प्राइवेट कर्मचारी तैनात पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।