9 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी- ललतेश कुमार यादव
1 min read

9 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी- ललतेश कुमार यादव

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। 9 अगस्त शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति गुरसरांय विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े सभी उपभोक्ताओं को सुबह 9:00 से दिन में 3:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी उक्त जानकारी उपखण्ड अधिकारी गुरसरांय इंजीनियर ललतेश कुमार यादव ने देते हुए बताया की इस अवधि दौरान गुरसरांय उपकेन्द्र पर स्थापित जर्जर वीसीबी मशीन को रिप्लेस करने का काम किया जाएगा उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा है की सभी आवश्यक काम विद्युत संबंधी प्रातः 9:00 बजे से पहले पूरे कर ले।