हरियाली महोत्सव पर सीआरसी छतरपुर में हुआ भव्य पौधारोपण
छतरपुर-सीआरसी छतरपुर के नव निर्माणाधीन भवन के परिसर में हरियाली महोत्सव के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम सभी अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा रोपित किए गए सी.आर.सी. छतरपुर के प्रशासनिक अधिकारी श्रीकान्त गुप्ता ने जानकारी साझा करते हुऐ बताया कि उक्त कार्यक्रम निवर्तमान कलेक्टर महोदय श्री मान संदीप जी.आर. सर के मार्गदर्शन के साथ उनके मुख्य आतिथ्य में होना था किन्तु आचनक उनका ट्रांसफर सागर हो जाने से वह समिलित नही हो सके, किन्तु उनके निर्देशानुसार विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे भी रोपित किए गए, जिसमें सी.आर.सी.के निदेशक राजमणि पाल के साथ उनके समस्त स्टाफ व एलिम्को पीएम-दिव्याशा केन्द्र के विनीत सिंह व उनके सहकर्मी ने सहभागिता की, उक्त आयोजन में प्रमुख रूप से उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन विभाग के राजीव सिंह , सहायक संचालक नगर एवं ग्राम निवेश सुश्री अपूर्वा गंगराड़े व उनकी टीम, निमार्ण कर्ता एजेन्सी एनबीसीसी से नीरज कुमार एवं योगेश सिंह व उनकी कार्यरत टीम के सभी सदस्यों ने सहभागिता की व सभी ने एक पेड़ मां के नाम रोपित कर उन्हे सहेजने का भी संकल्प लिया और आगामी समय में भी सीआरसी छतरपुर के परिसर को कैसे हरा-भरा और साथ ही दिव्यांगजनों और वयोवृद्ध जनों के लिए सुगम, स्वच्छ और सुंदर बने इस ओर भी कार्य करने पर बल दिया ! जैसा की बिदित है उक्त भवन आगामी 2 साल में दिव्यांगजनो और वयोवृद्ध जनों हेतु अति महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए बनकर तैयार हो जाएगा ! जोकि सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड के लिए एक बडी उपलब्धि है ! वर्तमान में सीआरसी के साथ पीएम दिव्याशा केन्द्र पुरानी तहसील भवन महल रोड छतरपुर में अपनी विभिन्न सेवाएं प्रदान कर रहा है ! सी.आर.सी. छतरपुर के प्रशासनिक अधिकारी श्रीकान्त गुप्ता ने आए सभी अतिथियों का आभार प्रगट किया !