लड़के के हत्यारों के विरुद्ध कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों सहित तहसील समाधान दिवस में लगाई फरियाद
1 min read

लड़के के हत्यारों के विरुद्ध कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों सहित तहसील समाधान दिवस में लगाई फरियाद

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। अपने पुत्र के हत्यारों पर कार्रवाई को लेकर पिता लगा रहा है पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के चक्कर प्राप्त विवरण के मुताबिक ग्राम खलार थाना एरच जिला झांसी निवासी धर्मजीत पुत्र कम्मोद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित 3 अगस्त शनिवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में शिकायत संख्या 30085724000 के माध्यम से अपनी बीती फरियाद मैं बताया की उसका बड़ा लड़का सुरेंद्र कुमार जो कस्बा गुरसरांय मोहल्ला गांधीनगर थाना गुरसरांय,जिला झांसी में रवि अहिरवार पुत्र जगदीश अहिरवार के मकान में परिवार सहित बच्चों को पढा़ने के लिए रहता था जहां पर प्रार्थी की बहू व मकान मालिक के पुत्र रवि अहिरवार के बीच अवैध संबंध हो गए जिसकी भनक प्रार्थी के पुत्र को हो गई थी जिसकी जानकारी प्रार्थी के पुत्र ने घर आकर ग्राम खलार में बताया था कि मुझे मकान खाली करना है नहीं तो मेरी हत्या हो जाएगी मकान खाली करने की फिराक में प्रार्थी का पुत्र था जिसकी भनक प्रार्थी की बहू और मकान मालिक के पुत्र रवि को हो गई तो मकान मालिक के पुत्र रवि अहिरवार,रवि अहिरवार और रवि का रिश्तेदार आशीष अहिरवार जो गांधीनगर गुरसरांय में रहता है और प्रार्थी की बहू ने षड्यंत्र रचकर प्रार्थी के पुत्र सुरेंद्र जो कि 15 मई 2024 को बच्चों को छोड़ने स्कूल गया था स्कूल में बच्चों को छोड़ने के बाद उक्त लोगों द्वारा सुयोजित ढंग से प्रार्थी के पुत्र की हत्या कर दी थी जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा पोस्टमार्टम व क्रियाकर्म के उपरांत 1 जून 2024 को दर्ज कराई थी प्रार्थी द्वारा एफआईआर में मकान मालिक रवि अहिरवार और उनके अज्ञात रिश्तेदार, अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई थी प्रार्थी द्वारा अपने 161 के बयान में रवि अहिरवार के अलावा उनके रिश्तेदार आशीष और मेरी बहू घटना में शामिल है होना बताया था लेकिन पुलिस द्वारा सिर्फ रवि अहिरवार को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में थाना गुरसरांय में मुकदमा अपराध संख्या 88/2024 धारा 302,120 बी आईपीसी बनाम रवि अहिरवार थाना गुरसरांय में दर्ज है मृतक सुरेंद्र के पिता धर्मजीत अहिरवार ने समाधान दिवस सहित पुलिस के आला अधिकारियों और प्रदेश के मुख्यमंत्री से जल्द इस घटना में सम्मिलित दोषियों के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग लेकर प्रार्थना पत्र देकर फरियाद की है।