पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने से आक्रोशित किसान यूनियन के सदस्य धरने पर बैठे
1 min read

पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने से आक्रोशित किसान यूनियन के सदस्य धरने पर बैठे

हमीरपुर। बीते 21 जुलाई को धगवा गांव में किसान का मिला था क्षत विक्षत अवस्था में मोहित राजपूत का शव, किसान का अपहरण कर हत्या करने का परिजनों ने लगाया था आरोप, जरिया थाना व पुलिस अधीक्षक से की थी शिकायत, शिकायत के बाद भी पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज नहीं की,
न्याय न मिलने पर आधा सैकड़ा से अधिक भारतीय किसान यूनियन ने सरीला तहसील प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना किया शुरू, जरिया थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही न होने से क्षेत्र के किसानो में भारी आक्रोश, न्याय न मिलने पर पुलिस की उदासीनता के चलते किसानो में आक्रोश, पुलिस की कार्यशैली पर उठाए गए सवाल, भारतीय किसान यूनियन ने 5 दिन के अंदर रिपोर्ट दर्ज न होने पर अनिश्चितकालीन धरने की दी थी चेतावनी, भाकियू ने रिपोर्ट दर्ज करने व थाना प्रभारी को पद मुक्त करने की मांग की, सरीला तहसील में दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना