आखिर पीड़ितों को गुरसरांय पुलिस से क्यों नहीं मिल रहा न्याय…..?
1 min read

आखिर पीड़ितों को गुरसरांय पुलिस से क्यों नहीं मिल रहा न्याय…..?

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। अपराधों को पर्दाफाश करने में गुरसरांय पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से जहां एक ओर पीड़ित कार्रवाई के नाम पर तारीख पर तारीख मिलने के चक्कर में थाने से लेकर पुलिस उच्च अधिकारियों तक चक्कर लगाकर परेशान हैं तो दूसरी ओर पुलिस प्रशासन की छवि पर भी सवाल उठ रहे हैं बताते चलें महीनों पहले विनोद गुप्ता नामक व्यापारी ने मण्डी में आत्महत्या करली थी जिसको लेकर विनोद की पत्नी ने पुलिस उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वालों के विरुद्ध दिए शिकायती पत्र पर बमुश्किल गुरसरांय पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था लेकिन मुकदमा दर्ज करने के बाद अभी तक महीनों गुजर जाने के बाद कोई कार्रवाई न होना अपने में सवाल खड़ा कर रही है और पीड़ित मृतक की पत्नी दर दर की ठोकरै न्याय के चक्कर में खा रही है इसी प्रकार 3 अगस्त को मोहल्ला गांधीनगर में लखन लाल व दो अन्य लोगों के यहाँ चोरी हुई थी जिसमें लखन लाल द्वारा थाना गुरसरांय में प्रार्थना पत्र भी दिया गया था और इस चोरी के प्रकरण में अभी तक ना मुकदमा दर्ज हुआ है और ना ही चोरों को पकड़ा जा सका है जबकि चर्चा है कि इस संबंध में किसी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी चोरों की फोटो कैद हुई है इसी प्रकार बहुचर्चित सुरेंद्र कुमार हत्याकांड मुकदमा अपराध संख्या 88/2024 धारा 302,120 बी आईपीसी बनाम रवि अहिरवार थाना गुरसरांय जिला झांसी में भी मृतक सुरेंद्र कुमार का पिता धर्मजीत निवासी ग्राम खलार थाना एरच भी अपने मृतक पुत्र के हत्यारों को गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर अपनी फरियाद को लेकर चक्कर काट रहा है लेकिन पुलिस द्वारा कार्यवाही ना होना सवाल पर सवाल खड़े अपने में खड़ा कर शासन की छवि धूमिल व लोगों को परेशानी का कारण बनी हुई है।