जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों के रिस्टोर का कार्य नियमानुसार न होने पर ठेकेदार के विरुद्ध हो कठोर कार्यवाही
1 min read

जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों के रिस्टोर का कार्य नियमानुसार न होने पर ठेकेदार के विरुद्ध हो कठोर कार्यवाही

 झांसी- जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विकास भवन सभागार में जल जीवन मिशन/जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुये विभिन्न ग्रामीण आईपीएल योजना में संतोषजनक प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की और कार्य में गति लाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन शासन की उच्च प्राथमिकता में शामिल परियोजना है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन ग्राम समूह पेयजल योजना अंतर्गत यह अंतर विभागीय बैठक है ताकि पेयजल आपूर्ति से सम्बन्धित किसी विभाग को यदि कोई समस्या हो तो उसे आपसी समन्वय स्थापित करते हुए उसका निराकरण किया जा सके।
बैठक में जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन ग्राम समूह पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि रोस्टर बनाते हुए परियोजनाओं की टेस्टिंग किया जाना सुनिश्चित किया जाए, उन्होंने सुझाव दिया रोस्टर की जानकारी संबंधित जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करायें ताकि समय रहते वह भी योजनाओं का सत्यापन कर सकें।
उन्होंने गुलारा ग्राम समूह पेयजल योजना, बरथरी ग्राम समूह पेयजल योजना, तिलैथा ग्राम समूह पेयजल योजना,इमलौटा ग्राम समूह योजना में कम प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पेयजल जलापूर्ति का लक्ष्य निर्धारित करते हुए संबंधित कार्यदाई संस्था को जल्द से जल्द शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन ग्रामसमूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ग्राम समूह पेयजल योजनान्तर्गत पाइप लाइन बिछाने हेतु खोदी गई सड़कों को अनुबंधित फर्मों द्वारा पुर्नस्थापन के कार्य का सत्यापन संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कि यदि ठेकेदार द्वारा नियमानुसार सड़कों के री-स्टोर का कार्य नहीं किया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि समस्त योजनाओं के सफल संचालन हेतु ग्रामसभा की बैठक करते हुए उपस्थित गांववालों से जलापूर्ति की जानकारी प्राप्त करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्राम सभा की बैठक में जागरूक समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर उन सभी से फीडबैक लेने के निर्देश दिए ताकि योजना के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति की जानकारी प्राप्त की जा सके।
बैठक में जल निगम ग्रामीण द्वारा डिपॉजिट कार्य के अंतर्गत जनरल बिपिन रावत डिफेंस कॉरिडोर में जलापूर्ति हेतु पैकेज फर्स्ट एवं सेकेंड की भी बिंदुवार समीक्षा की गई और योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने बैठक में अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड उत्तर प्रदेश जल। निगम द्वारा झांसी पेयजल पुनर्गठन योजना फेस-1 और 2 की समीक्षा करते हुए धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। इसके अतिरिक्त उन्होंने शहर के मुख्य ईलाइट चौराहे की सड़क को जल्द से जल्द रीस्टोर कर आवागमन हेतु सुगम बनाए जाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर मुख्य विकास सत्कारी श्री जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री ए के सिंह,अधिशासी अभियंता जल निगम श्री रणविजय सिंह,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री दीपांकर चौधरी, ज़िला कृषि अधिकारी श्री के के मिश्रा , उपयुक्त मनरेगा श्री शिखर कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता बेतवा श्री उमेश कुमार सहित सभी कार्यदाई संस्थाएं व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।