सिद्धचक्र महामंडल विधानका हुआ समापन, हुई पावन वर्षायोग की कलश स्थापना
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।आज धर्मनगरी गुरसरांय की पावन धरा के श्री 1008 पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य श्री 108 आर्जव सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 विलोक सागर जी महाराज के ससंघ के आशीर्वाद से विरागसागर सभागार में श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान का कार्यक्रम बाल ब्रह्मचारी नवीन भैया जी के सानिध्य मे चल रहा है सभी इन्द्र इंद्राणी बड़ी भक्तिभाव के सिद्ध भगवान की आराधना की आज सिद्धचकक्र महामंडल विधान के समापन पर दिगंबर जैन बड़ा मंदिर से श्री जी की शोभा यात्रा बड़ी धूमधाम से निकल गई नगर के सभी समुदायों के लोगों ने अपने-अपने घर के बाहर रंगोली सजाकर एवं अपने हाथों में आरती लेकर श्री जी की आरती की ऐसा लग रहा था की साक्षात स्वर्ग से इंद्र देवता आकर पुष्प वर्षा कर रहे हो जिसमें महिला मंडल बहू बेटी मंडल युवा मंडल सभी अपने-अपनी पंक्तियों बनाकर भक्ति करते व जिन शासन के जय घोष करते हुए चल रहे थे छोटे-छोटे बच्चे गरबा कर रहे थी वहीं महिलाएं डांडिया खेल रही थी युवा अन्ना ड्रेस में भक्ति के साथ नृत्य कर रहे थे श्री जी शोभायात्रा दिगंबर जैन बड़ा मंदिर से में बाजार थाने की पुलिया मोदी चौराहा,कटरा चौराहा एवं कटरा बाजार होते हुए दिगंबर जैन पहुंचा जहां पर श्री जी की अभिषेक शांतिधारा की गई तत्पश्चात आचार्य श्री 108 आर्जव सागर जी महाराज के परम प्रभाविक शिष्य मुनि श्री 108 विलोक सागर जी महाराज ससंघ का चातुर्मास कलश स्थापना जबलपुर से पधारे हुए बाल ब्रह्मचारी नवीन भैया जी के संसद में 2024 की कलश स्थापना कराई गई
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला निवाडी़ की उपजिलाधिकारी विनीता जैन के द्वारा महाराज जी के श्री चरणों में श्रीफल भेंट किया इस कार्यक्रम का धर्म लाभ लेने के लिए छतरपुर टीकमगढ़ मऊरानीपुर निवाड़ी से सैकड़ो की तादाद में जनसेवक उमडा़ मौके पर सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष चक्रेश जैन ,राजेन्द्र जैन नुनार,रमेश चंन्द्र जैन अतरसुवां,महेंद्रजैन, चौधरी सनत कुमार जैन, नेहिल जैन सिघईं जैन,रवि जैन खिसनी,संजीव जैन,राजेश मोदी,रूपेश जैन,मुदित जैन,मिंटू जैन सचिन सोनू, जैन पिपरा,राहुल जैन नुनार, गोलू जैन,बॉबी जैन,कल्लू जैन सक्षम,शुभम सेरिया,शुभम जैन सेरिया,अनिकेत जैन, सक्षम सिंघई शुभम जैन,पवन जैन,चंकी जैन,सजल जैन सुनील सिंघई भईया जैन,दिनेश जैन बल्लू, प्रमोद जैन, रविंद्र जैन, वैरायटी,सुनील जैन डीकू राखी जैन,अंजू जैन,सपना जैन मंजू जैन नुनार,जूली जैन,सरोज जैन, गिरजा जैन,सौम्या जैन नुनार,भावना जैन,संध्या जैन,प्रीति जैन,बबिता जैन,रिंकी जैन,सेजल जैन नुनार दीपा जैन नुनार जैन,पिंकी जैन, शोभा जैनदिगम्बर जैन समाज के सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष,बच्चे भक्ति में मग्न है।