शशि कांत त्रिपाठी ने किया उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी का पदभार ग्रहण
आज दिनांक 05.08.2024 को 2009 सिविल सेवा बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा(IRTS) के अधिकारी श्री शशि कांत त्रिपाठी ने उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व श्री त्रिपाठी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (माल)/प्रयागराज का दायित्व निभा रहे थे । उन्होने यह पदभार निवर्तमान मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री हिमांशु शेखर उपाध्याय के उत्तर रेलवे स्थानान्तरण होने के उपरांत ग्रहण किया।
श्री शशि कांत त्रिपाठी मूलतः चित्रकूट के रहने वाले हैं और उन्होंने स्नातक की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से और परास्नातक की शिक्षा जेएनयू दिल्ली से ली है। श्री शशि कांत त्रिपाठी की छवि एक तेज़ तर्रार अफसर की है एवं वह उत्तर रेलवे एवं उत्तर मध्य रेलवे में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रह चुके हैं। श्री शशिकांत त्रिपाठी ने 2012 में उत्तर रेलवे के फ़िरोज़पुर मण्डल में सहायक मण्डल परिचालन प्रबंधक के पद पर कार्य शुरू किया था । श्री त्रिपाठी ने उत्तर मध्य रेलवे/मुख्यालय में उप मुख्य परिचालन प्रबंधक/एफ़ओआईएस, आगरा मण्डल में वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक/गुड्स, झांसी में मण्डल में वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के पद पर भी कार्य किया। श्री शशि कांत त्रिपाठी जी को झाँसी मंडल में गतिशीलता और रेत, फ्लाईएश व बाजरा माल लदान के उत्कृष्ट कार्य के लिए 2021 राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।