सरीला में बकरी चराने गई युक्ति की हत्या
1 min read

सरीला में बकरी चराने गई युक्ति की हत्या

सरीला हमीरपुर के थाना जलालपुर के ग्राम रहटिया में रविवार को खेतों पर बकरी चराने गई 22 वर्ष युवती का शव गांव से 1 किलोमीटर दूर खेतों की मेड़ पर पड़ा मेला युवती का गला दुपट्टे से कसा हुआ था तथा नाक से खून भी निकल रहा है लोगों का कहना है की घटना से पहले दो अज्ञात युवक आए थे जिन्होंने एक चरवाहे के साथ मारपीट की और युवती को वहां से भगा दिया था मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ घनश्याम दास और अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा ने डाक स्क्वायड की मदद से छानबीन शुरू कर दी है युवती की पहचान गायत्री पुत्री चरण सिंह उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जलालपुर के रहटिया निवासी चरण सिंह खेती किसानी करता है उसके पास एक दर्जन बकरियां हैं जिनको चराने के लिए कभी-कभी उसकी बेटी खेतों पर ले जाया करती थी रविवार के दिन युवती घर से बकरियां लेकर पचखुरा रोड गांव से 1 किलोमीटर दूरी पर दोपहर में देवी सिंह के मूंगफली के खेत के पास कुछ चरवाह होने युवती का शव देखकर शोर मचाया कुछ देर बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और घटना की सूचना पुलिस को दी
इस संबंध में थाना प्रभारी जलालपुर बृजमोहन का कहना है की प्रथम दृष्टया मामला हत्या का दिखाई दे रहा है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर यवाही की जाएगी