पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा पुलिस लाइन में मासिक सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया
1 min read

पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा पुलिस लाइन में मासिक सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया

महोबा- पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा पुलिस लाइन में मासिक सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, अच्छे कार्य करने वाले पुलिस अधि./कर्म. का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा द्वारा मासिक सैनिक सम्मेलन एवं मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन पुलिस लाइन अवस्थित सभाकक्ष में किया गया, सैनिक सम्मेलन में जनपद में नियुक्त पुलिस कर्मियों की समस्याओं से अवगत होकर प्राप्त हुयी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को आदेशित किया गया कि पुलिस कर्मियों की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण विशेष वरीयता के आधार पर किया जाये। इसके साथ ही सभी को अपने-अपने थानों में नियमित सैनिक सम्मेलन किए जाने एवं पुलिस कर्मियों की समस्याओं से अवगत होकर उनका निराकरण कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्कृष्ट कार्यों के लिये प्रशंसा/प्रशस्ति पत्र:-
आई.जी.आर.एस. जनसुनवाई पोर्टल के अंतर्गत प्राप्त होने वाले जनता के शिकायती संदर्भों के निस्तारण में विगत माह जून में शतप्रतिशत (100%) निस्तारण कर प्रदेश में प्रथम रैंक प्राप्त होने पर आईजीआरएस प्रभारी एवं उनकी टीम सहित जनपद के थानों में नियुक्त पुलिस कर्मी जो आर.जी.आर.एस. पोर्टल का कार्य सम्पादित कर रहे थे सभी को उनके द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। साथ ही लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान निर्वाचन कार्यालय में नियुक्त रहे अधिकारी/कर्मचारी जिनके द्वारा निर्वाचन सम्बन्धी समस्त कार्यों को पूर्ण निष्ठा के साथ सम्पादित करने व महत्वपूर्ण ड्यूटियां लगाकर सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

मासिक अपराधों की समीक्षा-
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोबा, श्रीमती अपर्णा गुप्ता द्वारा जनपद में घटित अपराधों के सम्बन्ध में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की गई जिसमें अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम, महिला अपराधों के अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही, सनसनीखेज वारदातों के अभियुक्तों जैसे हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति सीजर करने, शासन द्वारा चलाए गए अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन के अंतर्गत जनपद स्तरीय चिन्हित सनसनीखेज अपराधों के वादों को चिन्हित कर मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाने, ऑपरेशन त्रिनेत्र/दृष्टि के तहत अधिक से अधिक सीसीटीवी कवरेज कराए जाने के साथ-साथ अपराध की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही यथा- अवैध जुआ के विरुद्ध अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने तथा अवैध शराब, गांजा, शस्त्र के निष्कर्षण, भंडारण व बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने, सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने, IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने के सम्बन्ध में गोष्ठी में उपस्थित समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले आगन्तुकों/ फरियादियों के साथ विनम्र व शालीन व्यवहार करें, जिससे कि आम जनता बिना किसी भय के अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु थानों पर आ सके । फरियादियों की शालीनतापूर्वक समस्याओं को सुनकर तत्काल निष्पक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा 01 जुलाई 2024 से प्रभावी हुए तीन नवीन कानूनों यथा- भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के क्रियान्वयन यथा- अभियुक्त के प्रकाश में आने से उसकी गिरफ्तारी किये जाने, अपराधी के कब्जे से बरामदगी एवं घटना के सम्बन्ध में ऑडियो/वीडियों के माध्यम से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही किये जाने, अभियुक्त के विरुद्ध मा0 न्यायालय में साक्ष्यों के आधार पर प्रभावी पैरवी किये जाने इत्यादि के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक सलाह दी गयी है।
पुलिस अधिकारियों की जनता के लिए सुलभता और दृश्यमान पुलिसिंग बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया गया जिसमें निर्धारित समयसीमा के भीतर पारदर्शी जांच को प्राथमिकता प्रदान किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
सोशल मीडिया कार्यवाही करने के सम्बन्ध में-
पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा सोशल मीडिया पर आगामी त्यौहारों, अपराधों व वायरल वीडियों/पोस्ट पर सतर्क दृष्टि रखने तथा भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले के विरुद्ध त्वरित कठोर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है।
इस व्यापक समीक्षा बैठक के दौरान जारी किए गए दिशा-निर्देशों से निश्चित रुप से जनपद में अपराध एवं अपराधियों से निपटने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में जनपदीय पुलिस बल की प्रभावशीलता बढ़ने की उम्मीद है।
उक्त मासिक सैनिक सम्मेलन एवं अपराध गोष्ठी में श्री सत्यम (अपर पुलिस अधीक्षक), श्रीमती हर्षिता गंगवार(क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़), श्री रविकान्त गौड़ (क्षेत्राधिकारी चरखारी), श्री कृष्णपाल सिंह(अभियोजन अधिकारी), प्रतिसार निरीक्षक श्री शिवकुमार सहित जनपदीय पुलिस के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, समस्त शाखाओं के प्रभारी अधिकारीगण सम्मिलित हुए।