नवागन्तुक पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को जीआरपी लाइन झाँसी में 03 दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण (कैप्सूल कोर्स) का शुभारम्भ
1 min read

नवागन्तुक पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को जीआरपी लाइन झाँसी में 03 दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण (कैप्सूल कोर्स) का शुभारम्भ

झाँसी-आज दिनांक 05.08.2024 को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ,  प्रकाश डी. के आदेशानुसार व निर्देशानुसार,  पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज  राहुल राज के निकट पर्यवेक्षण में, पुलिस अधीक्षक रेलवे, अनुभाग झाँसी विपुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा नवागन्तुक पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को जीआरपी लाइन झाँसी में 03 दिवसीय अल्प अवधि प्रशिक्षण (कैप्सूल कोर्स) का शुभारम्भ किया गया, प्रशिक्षण में जीआरपी अनुभाग झाँसी से कुल – 30, निरीक्षक/उ0नि0/मुख्य आरक्षी/आरक्षीयों ने भाग लिया । पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए निरीक्षक/उ0नि0/मुख्य आरक्षी/आरक्षीयों को जीआरपी की कार्यशैली व ट्रेनों में होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिये व जीआरपी पुलिस कर्मचारियों को अपनी कार्यशैली से आमजन मानस में पुलिस की छवी के प्रति सुधार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये । महोदय द्वारा जीआरपी पुलिस को वर्तमान समय के अनुरुप पुलिस प्रक्रिया में आधुनिक साधनों का प्रयोग कर व्यवसायिक दक्षता के साथ आने वाली समस्या/परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये वैज्ञानिक पद्घति अपनाते हुये साक्ष्य एकत्रित करना व अपराधियों पर निगरानी करने हेतु त्रिनेत्र अप्लीकेशन का प्रयोग व मानवीय आधारित सूचना तन्त्र का प्रयोग करते हुये अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा वीडियोग्राफी के माध्यम से साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया को विशेष रुप से अपनी प्रतिदिन की पुलिस कार्यवाही में सामिल करने पर प्रशिक्षण दिया गया । जिससे की कोई भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना में आम नागरिक/यात्री को किसी भी प्रकार से किसी को परेशानी का सामना ना करना पड़े व उक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन व चलित रेलगाड़ियों में आपराधिक घटनाओं को कारित करने वाले अपराधियों पर प्रभावी व कठोर कार्यवाही कर विधिक रुप से माननीय न्यायालय द्वारा उचित दण्ड दिलाया जा सके ।