पुलिस व अभियोजन विभाग के सामंजस्य से अपराधियों को अधिक से अधिक मामलों में करायी गयी सजा
झांसी- दिपेश जुनेजा अपर पुलिस महानिदेशक, अभियोजन उ0प्र0 लखनऊ महोदय द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाॅसी परिक्षेत्र, झाॅसी श्री कलानिधि नैथानी को उनके द्वारा अपराधियों व माफिया से सम्बन्धित अपराधों में उत्तर प्रदेश शासन की अपेक्षा के अनुसार अभियोजन विभाग से सामंजस्य स्थापित कर किये गये उत्कृष्ट कार्याें तथा अपराधियों को अधिक से अधिक मामलों में करायी गयी सजाओं के माध्यम से पुलिस, अभियोजन व शासन की छवि उज्जवल करने, भयमुक्त समाज के निर्माण में सकारात्मक सहयोग प्रदान किये जाने एवं दिनांक 01.07.2024 से लागू तीन नये आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 का जनसामान्य में पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा के साथ अभियोजन विभाग से सामंजस्य स्थापित कर प्रचार प्रसार किये जाने एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उक्त नये कानून के सम्बन्ध में समुचित एवं गुणात्मक प्रशिक्षण प्रदान किये जाने तथा उक्त नवीन विधि के अन्तर्गत अभियोजन साक्षियों के साक्ष्य हेतु रिमोट प्वांइट की स्थापना और आधुनिक सदर मालखाने के निर्माण की लक्ष्य प्राप्ति हेतु भूमि चिन्हित कराये जाने के सम्बन्ध में प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र श्री महेन्द्र कुमार दीक्षित अपर निदेशक अभियोजन झाॅसी परिक्षेत्र, झॅासी ने डीआईजी झाॅसी श्री कलानिधि नैथानी को हस्तगत किया गया। डीआईजी महोदय द्वारा अभियोजन विभाग के उचित सहयोग पर भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
उक्त प्रशस्ति पत्र अपर निदेशक अभियोजन श्री महेन्द्र कुमार दीक्षित ने प्रभारी संयुक्त निदेशक श्री देशराज सिंह जनपद झाॅसी के साथ डीआईजी झाॅसी श्री कलानिधि नैथानी को प्रदान किया। डीआईजी महोदय द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन उ0प्र0 श्री दिपेश जुनेजा का प्रशस्ति पत्र दिये जाने हेतु आभार व्यक्त किया गया और अपर निदेशक अभियोजन श्री महेन्द्र कुमार दीक्षित व प्रभारी संयुक्त निदेशक श्री देशराज सिंह को धन्यवाद दिया गया तथा अपर निदेशक अभियोजन झाॅसी परिक्षेत्र द्वारा उक्त प्रशस्ति पत्र प्राप्ति हेतु डीआईजी महोदय को बधाई दी गई।