नर सेवा ही नारायण सेवा से सम्मानित हुए डॉक्टर अंशुमान तिवारी
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 5 अगस्त सावन के तृतीय सोमवार को अपने कर्तव्य को बखूबी निभाकर स्वास्थ्य सेवाओं में 24 घंटे समर्पित रहने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी को उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,उत्तर प्रदेश मजदूर सेवा संस्थान के पदाधिकारियों के द्वारा श्री राधा कृष्ण की मूर्ति अंग वस्त्र माल्यार्पण कर नर सेवा ही नारायण सेवा की उपाधि से सम्मानित किया। इस दौरान पंडित आयुष त्रिपाठी व हरिशचंद्र नायक ने प्रतिमा देकर जहां सम्मानित किया वहीं नर सेवा ही नारायण सेवा की महत्वपूर्ण उपाधि से डॉक्टर अंशुमान तिवारी को वरिष्ठ पत्रकार कुंवर रामकुमार सिंह,कौशल किशोर,शौकीन खान ने अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉक्टर अंशुमान तिवारी ने अपने संछिप्त उद्बोधन में कहा मुझे जब आत्मिक संतुष्टि मिलेगी जब क्षेत्र के शत-प्रतिशत आम और खास लोगों को शासन की मंशा अनुरूप नि:शुल्क बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा सकू इस क्षेत्र के लोगों द्वारा मिल थे सहयोग और स्नेह से ही गुरसरांय सीएचसी बेहतरीन सेवा के रुप में उभरकर सामने आ रही हैं वहीं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक कुंवर रामकुमार सिंह ने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में झांसी जिले के गुरसरांय स्वास्थ केन्द्र में गरीब व मजदूर व दबे कुचले लोगों जो नि:शुल्क सेवाएं दी जा रही हैं जिसका जिंदा प्रमाण पिछले कई वर्षों की तुलना में वर्तमान समय में पुरुष,महिला,बच्चे सभी मरीनों की संख्या में कई गुवा इजाफा यह हुआ है कि वह सरकारी अस्पताल में ही इलाज कराने आते हैं और डॉक्टर अंशुमान तिवारी का जो व्यवहार है की गरीब व्यक्तियों के पास पैसा न होने के बाबदूत बिना किसी दिखावा से आर्थिक सहयोग इलाज दौरान बन पढ़ता है वह कर रहे हैं। विद्यार्थी परिषद के प्रमुख आयुष त्रिपाठी ने कहा तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा के लिए आज श्री राधा कृष्ण की मूर्ति भेंट कर ईश्वर से और भी शक्ति मिले ताकि आपका नाम हमेशा यादगार रहे। वहीं हरिशचंद्र नायक ने कहा कि कावड़ यात्रा दौरान प्रभारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी ने सीमित साधनों के बाबजूद कावड़ियों के लिए विशेष स्वास्थ सेवाएं व गुरसरांय क्षेत्र अंतर्गत हर सड़क पर कावड़ियों को यात्रा में जरा भी परेशानी आने पर इमरजेंसी सेवा को लागू करके के बेहतरीन काम किया है। इसी दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील प्रमुख कौशल किशोर व शौकीन खान ने कहा कि बहुत जल्द गरीबों व मजदूरों के कल्याण हेतु गुरसरांय में 15 अगस्त के बाद भव्य शिविर लगाकर सरकार की मजदूर व गरीब विकलांग,बेसहारा लोगों के भव्य शिविर लगाकर राहत दी जायेगी। इस दौरान सुरेश सोनी सरसैडा़,सुनील कुमार डीकू जैन,राजीव सोनी,कार्तिक पाठक,विकास अग्रवाल,अंशु शर्मा,उमाकांत पाराशर,नीतेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता व समाजसेवी मौजूद रहे।