पत्रकारों के बदतमीजी करने वाले दतिया नगरपालिका सीएमओ पर मामला दर्ज करने मांग
दतिया।एक अफसर अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए किस हद तक गिर जाता है, इसकी बानगी दतिया में देखने को मिली है।दतिया नगरपालिका सीएमओ विनय भट्ट द्वारा पत्रकारों से बदतमीजी का मामला सामने आया है।दतिया नगरपालिका सीएमओ विनय भट्ट द्वारा बदतमीजी से पत्रकारों में भरी रोष,आपको बता दें कि यहां दतिया नगर पालिका सीएमओ विनय भट्ट से शहर की समस्याओं को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल पूछ लिए तो वे इस कदर आग बबूला हो गए कि मीडियाकर्मी के कैमरे ही बंद करने लगे। इतना ही नहीं ये भी कहा कि तेरी बाईट में लेता हूं।इतना ही नहीं जब उनसे सवाल पूछा गया कि एक-एक सप्ताह तक शहर में नल नहीं आते तो उन्होंने मोबाइल ही छीन लिया। दतिया सीएमओ की ये सारी हरकतें कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सीएमओ द्वारा पत्रकारों से बदतमीजी को लेकर जिले के सभी पत्रकारों में रोष है।जिसके बाद सीएमओ विनय भट्ट के खिलाफ एकजुट हुए 3 दर्जन पत्रकारों ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी आफिस का घेराव कर जिला प्रशासन और सीएमओ मुर्दाबाद के लगाएं नरे। इसके अलावा पत्रकारों द्वारा अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे को भी ज्ञापन सौंपा है। पत्रकारों ने कहा कि यदि सीएमओ पर कार्रवाई नहीं हुई तो शासकीय कवरेज का बहिष्कार करेंगे।अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ने 24 घंटे में विधि संगत कारवाई का दिया आश्वासन।