समाजवादी आंदोलन के प्रखर नायक, ‘छोटे लोहिया’ स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की मनाई जयंती
राठ (हमीरपुर)। नगर स्थित गुलाब गार्डन मे जनेश्वर मिश्र की जयंती पर समाजवादी पार्टी की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष इदरीस खान ने कार्यकर्त्ता को संबोधित किया और उनकी विचार धारा की सपथ ली। उन्होने कहा कि समाजवादी आंदोलन के प्रखर नायक, महान चिंतक एवं विचारक ‘छोटे लोहिया’ स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की विचार धारा से लोगो को जोड़ने का काम करेंगे। इस बीच महिला सभा की जिलाध्यक्ष नीलम यादव के नेतृत्व में हरि बाबू धोबी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लोकमंच पार्टी से सोमवार को आधा सैकड़ा कार्यकर्त्ताओ के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर चंद्रवती वर्मा, जिला महासचिव सुरेंद्र राजपूत, विधानसभा अध्यक्ष गोकुल राजपूत, नगरमहासचिव अवधेश प्रताप, ओमप्रकाश वारसी, लोहिया वाहनी के जिलाध्यक्ष मुलायम लोधी, दीपकयादव, शंकर दादा, मनप्यारे निषाद, राजेश विश्कर्मा, मानवेन्द्र यादव मुस्कुरा, चाँद, अखिलेश अहिरवार, महेश यादव, गजेंद्र यादव तमाम कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।