1 min read
गजब मौसम बरसात में जब आयेगा सावन का महीना
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। बहुत दिनों बाद बरसात में सावन के महीने में 4 अगस्त रविवार को छुट्टी के दिन सुबह से ही सुहावने मौसम के बीच पूरे दिन रिमझिम बर्षा से लोगों को बहुत दिनों बाद गर्मी से निजात मिली और ऐसा सुहावना मौसम की सावन के माह में युवा से लेकर बूढ़े तक इस सुहावने मौसम का लुप्त लेते दिखे कई जगह तो शाम के समय घूमने निकले लोगों ने इस सुहावने मौसम का मजा इस गाने के साथ लिया कि बरसात में जब आयेगा सावन का महीना साजन को बना लूंगी अंगूठी का नगीना बरसात में जब आयेगा सावन का महीना…..वास्तव में सावन के महीने में बहुत सालों बाद आज का सुहावना मौसम बहुत सालों बाद देखने मिला और बूढ़े बच्चे जवान सभी प्रफुल्लित होकर थिरकते नजर आ रहे थे।