एक पेड़ मां को किया समर्पित, मन की बात पहुंची दिलों तक
झाँसी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत जीआईसी परिसर स्तिथ शिव मंदिर के पास में अक्षय जन सेवा समिति की अध्यक्ष सविता पचौरी के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियो ने पौधरोपण किया गया. पौधे रोपण साथ ही रोपे गए पौधे की सुरक्षा तथा पर्यावरण सुरक्षा के लिए शपथ भी ली गई।
समिति अध्यक्ष सविता पचौरी ने कहा की
एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण किया गया। प्रत्येक नागरिक अगर एक पौधा लगाएगा तो आने वाले समय में हमारी प्रकृति खुशहाल होगी। पेड़-पौधे से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलती रहेगी । सभी लोग एक पेड़ अपनी मां के नाम पर जरुर लगाएं, क्योंकि दुनिया में सबसे अनमोल रिश्ता मां से होता है। हम सबके जीवन में मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है। जिस प्रकार मां हर दुख सहकर अपने बच्चे का पालन-पोषण करती है। उसी प्रकार हमारी जिम्मेदारी है की माँ के नाम समर्पित पौधे को हम रोप कर उसकी वृक्ष बनने तक देखभाल करे. इस अवसर पर रजनी गुप्ता, मनोज पाठक, अरुण पचौरी, कमलेश कुमार यादव, पार्षद मयंक श्रीवास्तव, रामपाल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे