101 कन्याओं के पूजन के साथ बड़ी माता मंदिर का 50वां वार्षिकोत्सव आयोजित
झाँसी। राजगढ़ के समीप सातार गांव स्थित बड़ी माता मंदिर पर धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। यह वार्षिक उत्सव पिछले 5 दशकों से अनवरत मनाया जा रहा है मंदिर की 50वीं वर्षगांठ पर यह कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बड़ी माता मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान के साथ हुई जिसमें मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा प्रधान सेवक रिटायर्ड इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह यादव के सानिध्य में विधिवत पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद 101 कन्याओं के पैर पखारकर महावर लगाई गई और चुन्नी ओड़ाकर उन्हें दक्षिणा भेंट की तत्पश्चात विशाल कन्या भोज का आयोजन हुआ। आगे के क्रम में गांव के वरिष्ठ और गणमान्य नागरिकों को माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि डॉ० संदीप एवं कार्यक्रम आयोजक दीपक यादव द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दूर-दूर से आये कलाकारों द्वारा लोकगीतों और धार्मिक भजनों का गायन भी किया गया जिसे सुनकर उपस्थित जनता मंत्रमुग्ध हो उठी और माता रानी के गगनभेदी जयकारे लगाए गये। विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ जिस अवसर पर आयोजक दीपक यादव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। जनता को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर संदीप ने कहा हमारे समाज में माँ को सबसे बड़ा दर्जा दिया जाता है और बात यदि जग-माता की हो तो वहां मनुष्य में भक्ति भाव स्वयं ही प्रवाहित होने लगता है क्योंकि भक्ति जब व्यक्ति में प्रवेश करती है तो व्यक्ति मानव बन जाता है। धार्मिक अनुष्ठानों से हमारे शरीर में सक्रिय ऊर्जा प्रवाहित होती है और नकारात्मकता का ह्रास होता है इसीलिए सनातन धर्म में यज्ञ और पूजा को आवश्यक कर्म बताया गया है। आगे के क्रम में कार्यक्रम आयोजक दीपक यादव ने कहा हमारे क्षेत्र में बड़ी माता मंदिर की काफी मान्यता है यहां दूर-दूर से लोग माता रानी के दर्शन करने आते हैं। आज बड़ी माता मंदिर स्थापना की स्वर्ण जयंती मनाई जा रही है जहां हजारों की संख्या में लोगों ने भोजन प्रसादी पाकर माता का आशीर्वाद ग्रहण किया।