लहरगिर्द चौकी इंचार्ज ने पत्रकार से बोला “दलाल”
1 min read

लहरगिर्द चौकी इंचार्ज ने पत्रकार से बोला “दलाल”

झाँसी | थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के अंतर्गत लहरगिर्द चौकी इंचार्ज द्वारा पत्रकार से अपशब्द बोलने पर पत्रकार एकता संघ के तत्वावधान में थाना सीपरी बाजार में पत्रकारों ने धरना दिया

पत्रकार एकता संघ के मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में कई पत्रकार थाना सीपरी बाजार पहुंचे वहाँ लहरगिर्द चौकी इंचार्ज के अशोभनीय व्यवहार के खिलाफ धरने पर बैठकर जमकर नारेबाजी की. करीब आधे घंटे के बाद प्रभारी निरीक्षक थाना सीपरी बाजार पहुंचे और पत्रकारों को धरने से उठाकर बात को सुना और लहरगिर्द चौकी इंचार्ज को पर्सनल और सीयूजी दोनों पर सम्पर्क साधा लेकिन उनके दोनों नंबर स्विच ऑफ होने के कारण सम्पर्क नहीं हो सका. प्रभारी निरीक्षक ने पत्रकार एकता संघ के समस्त पदाधिकारियों को एक दिन का समय लेकर आश्वासन दिया की मामले को गंभीरता से लिया जायेगा.

वही मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल और महानगर जिला अध्यक्ष ध्रुव दुबे ने बताया की संगठन के महानगर जिला सचिव हिमांशु मिश्रा को लहर गिर्द चौकी इंचार्ज द्वारा दलाल जैसा अशोभनीय शब्द का प्रयोग और चालान करने की धमकी दी गयी .
लहरगिर्द के इसी बुरे बर्ताव के कारण संगठन ने थाने में धरना दिया. उन्होंने कहा की अगर थाना प्रभारी निरीक्षक ने रविवार सुबह तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पत्रकार एकता संघ इलाइट चौराहा पर धरना प्रदर्शन करेगा और उच्च अधिकारियों को पुरे मामले अवगत कराएगा.

मंडल अध्यक्ष ने श्री अग्रवाल ने कहा की पत्रकार के सम्मान में पूरा संगठन साथ खड़ा है. इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की महानगर अध्यक्ष स्पर्श गोस्वामी, अमित साहू, अमित वर्मा, राहुल बरुआसागर, पियूष श्रीवास्तव, मुस्ताक अली, राकेश सेन, विष्णु प्रजापति, संजीव गोस्वामी , हरीश कुमार वीरू, नईम खान, पुनीत श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह, रुद्राक्ष,
आदि पत्रकार मौजूद रहे.