डीपीआर के अनुसार गुणवत्ता न पाए जाने पर अधिशाषी अधिकारी एरच एवं अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग को किया सो कॉज़ नोटिस जारी
झांसी-आज जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने नगर पंचायत एरच में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना अंतर्गत मोहल्ला कृष्णा नगर में स्थित कृष्णा तालाब की खुदाई व सौंदर्यीकरण कार्य किया निरीक्षण।किया।
पं० दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना अन्तर्गत भूमि संख्या 2477 रकबा 0.1820 हे0 पर मोहल्ला कृष्णनगर में स्थित कृष्णातालाब की खुदाई व सौन्दर्गीकरण का कार्य जिसकी कुल लागतः – 100.01 लाख है का मौके पर निरीक्षण किया। तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य के अंतर्गत तालाब के चारों ओर पिचिंग निर्माण, बाउण्ड्री बॉल, सेल्फी पांइण्ट, फाउण्टेन निर्माण लाईट सहित बोरिंग कार्य एवं बाउण्ड्री पर शोलैम्प लाईट एवं बाउण्ड्री के अन्दर चारो तरफ फुटपाथ का कार्य एव बाल पेण्टिंग का कार्य आदि प्रस्तावित है।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि पिचिंग निर्माण कार्य डीपीआर के अनुसार नहीं बनाया गया और लेवलिंग भी मानक अनुसार नहीं मिली। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता कि मौके पर स्वयं जांच की और प्रयुक्त किए जा रहे सीमेंट और बजरी के अनुपात को देखा। उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति और गुणवत्ता सही नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत एरच श्री अरविन्द कुमार एवं अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री नरेंद्र कुमार को सो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना अंतर्गत कृष्णा तालाब की खुदाई व सौंदर्यीकरण कार्य में किए जा रहे कार्य डीपीआर के अनुसार जीएसबी कि कोटिंग न पाए जाने और उसके स्थान पर डस्ट का इस्तेमाल करने पर और तालाब को प्रॉपर भरने हेतु इंटेल सिस्टम न होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए शेष कार्य जो अवशेष है उसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस, जॉइंट मजिस्ट्रेट सुश्री देवयानी, अध्यक्ष नगर पंचायत श्री जयचन्द्र राजपूत, श्री सुनील दत्त गोस्वामी,श्री रोहित सेन, सर्वेश शर्मा,प्रदीप सोनी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।