सिद्धचक्र महामंडल विधान के संगम में डुबकी लेते दिखे श्रद्धालु
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।आज धर्मनगरी गुरसरांय की पावन धरा के श्री 1008 पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य श्री 108 आर्जव सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 विलोक सागर जी महाराज के ससंघ के आशीर्वाद से विरागसागर सभागार में श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान का कार्यक्रम बाल ब्रह्मचारी नवीन भैया जी के सानिध्य मे चल रहा है सभी इन्द्र इंद्राणी बड़ी भक्तिभाव के सिद्ध भगवान की आराधना कर रहे है इस मौके पर सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष चक्रेश जैन,गुलाब जैन,महेंद्र जैन,रवि जैन,संजीव जैन,राजेश मोदी, रूपेश जैन,मुदित जैन,मिंटू जैन, सचिन जैन,गोलू जैन,बॉबी जैन, कल्लू,राजेन्द्र जैन नुनार,सक्षम सेरिया,अनिकेत जैन,सक्षम सिंघई शुभम जैन,पवन जैन, चंकी जैन,सजल जैन,सुनील सिंघई पर दिगम्बर जैन समाज के सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष,बच्चे भक्ति में मग्न है।